यृपी उपचुनावः 7 सीटों पर भाजपा, 3 पर सपा और 1 पर अपना दल का कब्जा :-सपा को फायदा

प्रादेशिक


लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश विधान सभा की 11 रिक्त सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा सात, सपा 3 और अपना दल (सोनेलाल) को एक सीट पर सफलता मिली है। बसपा को अपनी एक सीट हार कर बड़ा झटका लगा है। भाजपा को एक सीट का नुकसान हुआ है जबकि प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को पिछले चुनावों के मुकाबले दो सीटों का फायदा हुआ है।


सपा ने रामपुर सीट अपने पास बनाए रखते हुए बाराबंकी की जैदपुर सुरक्षित सीट भाजपा और अम्बेडकरनगर की जलालपुर सीट बसपा से छीन ली है।


2017 के आम विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार के उपचुनाव में भाजपा व उसके सहयोगी दल को 9 सीटों के बजाए 8 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है।


इस उपचुनाव में सपा 4 सीटों पर नम्बर दो पर रही, बसपा 2 पर, भाजपा 3 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही जबकि कांग्रेस व निर्दलीय एक-एक सीट पर नम्बर दो आए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में