विहिप व संतों की मांग सुप्रीमकोर्ट रिसीवर दे दीपोत्सव की अनुमति

             प्रदेशिक खबर स्वतंत्र प्रयाग (लखनऊ)अयोध्या:- विश्व हिंदू परिषद दीपोत्सव के दिन श्री रामलला राम जन्म स्थान पर दीपक जलाने की मांग। विहिप साधू संतो के साथ अयोध्या के मंडलायुक्त व सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त श्री रामलला के रिसीवर मनोज मिश्र से  आज  करेंगे मुलाकात।साधू संत रिसीवर मनोज मिश्र से राम जन्मभूमि श्री रामलला के स्थान पर हजारो दीपक दीपोत्सव के दिन जलाए जाने की मांगपत्र पर सुप्रीम कोर्ट की अनुमति मिलने के लिए मुलाकात की। विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बयान दिया कि यदि सरकार दीपोत्सव कार्यक्रम को कर ही रही है तो ऐसे  आयोजित कार्यक्रम, में जन्म स्थान पर दीपक क्यो नही जलाया जा रहा। इसलिए रामलला में दीपक जलाए जाने की मांग पर अनुमति इस वर्ष दी जाए ।अयोध्या रामलला की जन्मभूमि तो जन्म स्थान पर राम के लंका विजय उपरांत अयोध्या आने की खुशी में जलाए गए दीपो से वंचित नही रखा जाना चाहिए । साधू संत दीपोत्सव के दिन   रामलला के जन्म स्थान पर दीपक जलाने की सोच रहें ,अब इसका निर्णय मंडलायुक्त रिसीवर मनोज मिश्र को करना होगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में