उपचुनाव में BSP का मनोबल गिराने को बीजेपी और सपा ने की साजिश:-मायावती

राष्ट्रीय खबर


लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग) उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. इसमें भाजपा ने 8 और सपा ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है।
 
हार पर बोलीं मायावती- BSP का मनोबल गिराने को बीजेपी और सपा ने की साजिश
उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर हुए थे उपचुनावभाजपा और अपना दल गठबंधन का 8 सीट पर कब्‍जासपा को 3 सीट पर जीत, बसपा का नहीं खुला खाता।



हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा के साथ ही उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. उत्तर प्रदेश की 11 सीटों में भाजपा ने 8 और सपा ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) का खाता भी नहीं खुला है।


इस हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी और  समाजवादी पार्टी पर साजिश के आरोप लगाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा-


बसपा का नहीं खुला खाता


यहां बता दें कि समाजवादी पार्टी ने रामपुर के अलावा जलालपुर और जैदपुर पर सीट जीतकर अपने विधायकों की संख्या में इजाफा किया है तो भाजपा और अपना दल गठबंधन को- लखनऊ कैंट, गोविन्दनगर (कानपुर), मनिकपुर, बेल्हा, इगलास, गंगोह, घोसी, प्रतापगढ़ पर जीत मिली है. वहीं बसपा और कांग्रेस का इन चुनावों में खाता नहीं खुल पाया है.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में