उद्योगों में प्रदूषण नियंत्रण पर कार्यशाला

राष्ट्रीय खबरजयपुर  (स्वतंत्र प्रयाग): राजस्थान में उद्योगों में प्रदूषण स्तर को कम करने के लिये जयपुर में 22 अक्टूबर को कार्यशाला आयोजित की जायेगी जिसमें प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में जाने माने विशेषज्ञ जुटेंगे।कार्यशाला का उद्घाटन उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा करेंगे जबकि मुख्य वक्ता अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल एवं आयुक्त उद्योग मुक्तानन्द अग्रवाल विषय प्रवर्तक होंगे। श्री मीणा इस अवसर पर इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी करेंगे।


एक दिवसीय कार्यशाला के पहले सत्र में कॉस्ट इफेक्टिव एण्ड वर्केबल सॉल्यूशन फॉर रिड्यूशिंग इंडस्ट्रियल पाल्यूसन एवं रोल एण्ड इफेक्टिवनेस ऑफ रेगूलेटर्स, पर्टिकूलर एम्फासिस टूवर्डस एजूकेशनिंग सोसायटी एण्ड इंड्रस्ट्रीयल बॉडिस विषय पर मंथन होगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न