सुहागिनों का पर्व करवाचौथ कल , न जाने कब निकलेगा चांद

   राष्ट्रीय खबरप्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग): कल सुहागिनों का पर्व करवाचौथ है। पत्नियां अपने पतियों की लंबी आयु के लिए कल व्रत रखेंगी। करवा चौथ का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन चंद्रमा की पूजा करके महिलाएं वैवाहिक जीवन में सुख, शांति और पति की लम्बी आयु की कामना करती हैं।


 करवा चौथ पर चन्द्रमा रोहिणी नक्षत्र और वृषभ राशि में रहेगे। चन्द्रमा रात 8.18 बजे उदय होंगे। हालांकि अलग-अलग शहरों में चांद निकलने के समय में कुछ मिनटों का फेरबदल संभव है। उस समय भी वृषभ लगन (स्थिर लग्न) रहेगा। वृषभ लगन और राशि का कारक ग्रह शुक्र है जो पति-पत्नी के मध्य अटूट प्रेम का कारक है। इस व्रत वाले दिन रखने वाली कोई भी महिला काला या सफेद वस्त्र कतई न पहनें। इस व्रत के लिए लाल वस्त्र सबसे उत्तम माना गया है, पीला वस्त्र भी पहना जा सकता है। करवाचौथ पर महिलाओ ंको पूरे 16 श्रृंगार करने चाहिए। व्रत की कथा पूरे मन से सुनें और इस दौरान किसी दूसरे से बातें न करें। करवाचौथ के दिन पति के साथ भूलकर भी लड़ाई न करें। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

जिलाधिकारी ने विकास खण्ड करछना, मेजा एवं कोरांव में आयोजित गरीब कल्याण मेले में पहुंचकर विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का किया अवलोकन