सपा को कही भारी न पड़ने लगे पूर्व मंत्री को साथ लेने का दांव

                       


स्वतंत्र प्रयाग, (चित्रकूट ) मानिकपुर:-पूर्वमंत्री दददू प्रसाद के विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्यासी का प्रचार करने का दांव कही उल्टा न पड़ जाए। राजनीतिक जानकारों के अनुसार  पूर्व मंत्री बसपा प्रत्यासी को कमजोर करने के लिए अहम किरदार निभा सकते हैं, किन्तु इसका लाभ सपा को मिलता नही दिखाई दे रहा है।
गौरतलब हो कि बसपा सरकार के दौरान बड़े पैमाने पर मानिकपुर क्षेत्र के पिछड़े वर्ग के लोगो और सवर्णो के विरुद्ध अनुसूचित जाति उत्पीड़न अधिनियम के तहत कार्यवाही हुई थी जिन्हें लोग अब तक नही भूल पाये है।वही पूर्व मंत्री की साख बरगढ़ क्षेत्र की एक महिला के प्रकरण में नाम आने से खराब हुयी थी इसके अलावा बीते विधानसभा चुनाव में वह अपनी जवानत भी नही बचा पाये थे।ऐसे में समाजवादी पार्टी द्वारा  पूर्व मंत्री दददू प्रसाद को अपने खेमे में खड़ा करने का निर्णय कँहा तक सफल रहेगा यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा