रूस के साइबेरिया में बांध टूटने से 11 लोगो की मौत, 14 घायल

अंतर्राष्ट्रीय खबरमास्को (स्वतंत्र प्रयाग): रूस के साइबेरियाई क्षेत्र क्रास्नोयास्क क्राई में शनिवार तड़के एक बांध टूटने के कारण कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी तथा 14 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी तास के मुताबिक रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है।मंत्रालय की स्थानीय शाखा के अनुसार यह घटना शनिवार सुबह दो बजे घटित हुई, जब श्चेटिंकिनो के नजदीक एक सोने की खदान का बांध टूट गया। नजदीकी शहर आर्टयोमोवस्क से सभी आपातकालीन राहत एवं बचाव दलों को घटना स्थल पर भेज दिया गया है। घटना स्थल पर मौजूदा समय में लगभग 270 लोग काम कर रहे हैं।


 राहत एवं बचाव कार्य में 41 लोग और 12 मशीनी इकाइयों को लगाया गया है। इसके अलावा दो लोगों के साथ दो एयरमोबाइल यूनिट, पांच एमआई-8 तथा एमआई-26 हेलिकॉप्टरों को साइबेरिया के राहत एवं बचाव केंद्र से रवाना किया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में