नक्सलियों के खिलाफ अभियान में लाए तेजी :डीआईजी

राष्ट्रीय खबरजमुई (स्वतंत्र प्रयाग)- बिहार में यदि मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मनु महाराज ने आज जमुई और लखीसराय जिले के पुलिस अधीक्षक को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया। महाराज ने यहां जमुई के पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेगनू और लखीसराय के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के साथ बैठक कर नक्सलवाद से निपटने पर मंथन किया। इस दौरान डीआईजी ने दोनों जिले के सीमावर्ती इलाके में बड़ी नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर कई तरह के दिशा-निर्देश दिए। साथ ही नक्सलियों के खिलाफ अभियान में तेजी लाए जाने का भी निर्देश दिया। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से जमुई और लखीसराय के सीमावर्ती इलाके के जंगलों में नक्सली गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं तथा उसके खिलाफ लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है। इस क्रम में बरहट के चोरमारा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई वहीं लखीसराय जिला पुलिस ने बड़ी संख्या में नक्सली हथियार एवं अन्य सामग्री बरामद करने के साथ नक्सलियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार करने में भी सफलता पाई।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में