कौशाम्बी में नही थम रहा नकली सरसो के तेल बनाने का धंधा
कौशांबी ब्यूरो ,
जिले के सराय अकिल के हर गली कूचे में बेचा जा रहा नकली सारसों का तेल । नकली तेल बनाने वाले को किसी पेशेवर से भी अच्छी तरह संचालित करतें हुयें देखे जा सकते है। लेकिन इस नकली तेल बनाने वाले के खिलाफ विभागीय अधिकारियों की कुम्भकर्णी नींद खुलती हुई नजर नही आ रही है। सूत्रों की मांने तो विभागीय अधिकारियों व प्रशासनिक अमला के मिलीं भगत से यह धंधा जिले के सराय अकिल सहित लगभग हर कस्वे में सक्रिय रूप से फल फूल रहा है ।यह नकली तेल बनाने वाले लोग जिले के अलाधिकारियो को लगातार चुनौती देकर सक्रिय होते हुयें नजर आ रहें है। विभागीय् व प्रशासनिक लापरवाही के चलते ही इनका गोरखधन्धा दिन दूना रात चौगुना बढ़ता जा रहा है। इस नकली तेल का धन्धा जिले के हर कस्वें सहित गांवों की परचून की दुकानों में भी सक्रिय है। इस तेल को गांवों लोग खरीदने को मजबूर है दूकानदार लोगो को भ्रमित कर नकली सारसों का तेल बेच रहें है।
लगातार शिकायत के बाद भी ध्यान नही दे रहे विभागीय अधिकारी
जिले के सराय अकिल में कुछ ऐसे भी लोग है जो ऐसे पेशेवर के सहारा बन कर आम लोगों को बेवकूफ बनाकर नकली तेल बेचवाने में मदद करते है और आम जनता में अपनी वाहबाही करते देखें जाते है ऐसे लोग के हाथ होने से नकली सारसों के तेल बनाने वालो का धंधा दिन दूना रात चौगुना बढ़ता जा रहा है ऐसे लोगो को प्रशासन के अधिकारियों का जरा भी खौफ नही है। क्योंकि जिले के अलाधिकारियो को चुनौती देते हुयें नजर आ रहें है
क्षेत्रीय लोगों ने जिले के जिलाधिकारी महोदय का ध्यान इस नकली सारसों का तेल बनाने व बेचने वालों की ओर आकृष्ट कराया है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें