कमलेश तिवारी के परिवार वालों ने की योगी से मुलाकात, कातिलों को मिले मौत की सजा
राष्ट्रीय खबरलखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग): हिन्दू समाज पार्टी अध्यक्ष कमलेश तिवारी के हत्यारों की तलाश में आयी तेजी । इस बीच, तिवारी जी की मां, पत्नी और बेटे ने रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान पत्नी किरण तिवारी ने अपने पति के हत्यारों के लिए मौत की सजा की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी है ।सीएम से मुलाकात के बाद किरण तिवारी ने कहा कि सीएम योगी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि उसके साथ इंसाफ किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिया कि उन्हें सजा दी जाएगी।" रविवार को कमलेश तिवारी के परिवार के चार सदस्य सीएम योगी से मिलने के लिए सीतापुर से लखनऊ आए थे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश प्रशासन ने शनिवार को कमलेश तिवारी के परिवार को सरकारी नौकरी, सरकारी आवास और सुरक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार देने का वादा किया था।
इस मामले में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जो भी इस घटना में सम्मिलित होगा, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने कहा कि भय पैदा करने वाले जो भी तत्व होंगे, उनके मंसूबों को हम सख्ती के साथ कुचलकर रख देंगे। किसी भी प्रकार की वारदात स्वीकार नहीं की जाएगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हत्यारे जिस तरह से आए और सुरक्षा गार्ड से पूछकर कमरे में गए, कमलेश के साथ नाश्ता किया और उनके निजी सहायक को कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार भेज दिया। फिर जब वे अकेले हो गए, तब उनकी हत्या कर दी गई, इससे लगता है कि हत्यारे शातिर अपराधी थे। शुक्रवार को कमलेश तिवारी की लखनऊ स्थित उनके दफ्तर में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में यूपी पुलिस ने अबतक चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें