कानूनी नियम ताक पर रखकर,नमकीन की फैक्ट्री में कराया जा रहा है नाबालिगों से बाल मजदूरी

ब्यूरो हेड 


कौशाम्बी ,(स्वतंत्र प्रयाग) जिला मुख्यालय से सटे ओसा चौराहे के पास समदा रोड पर एक नमकीन की फैक्ट्री है इस फैक्ट्री में दर्जनों की संख्या में अबोध बालकों से हार तोड़ मेहनत कराई जाती है यही नहीं काम में किसी प्रकार की कमी होने पर फैक्ट्री संचालक इन बालकों के साथ आए दिन मारपीट भी करता है स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत जिले के बाल श्रम विभाग से जुड़े अधिकारियों को दिया। लेकिन फैक्ट्री संचालक कि इन अधिकारियों से मिलीभगत के चलते इस पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ओसा नमकीन फैक्ट्री दर्जनों की संख्या में 6 से 13 साल के बच्चों से हार तोड़ मेहनत कराई जा रही है मजदूरी के नाम पर इन बच्चों को महीने में महज ₹1000 देकर बचपन खत्म किया जा रहा है। पढ़ने-लिखने की उम्र में जहां नमकीन फैक्ट्री का संचालक इनसे सुबह 6:00 बजे से देर रात तक काम करवता है वही छोटी मोटी गलती पर भी इनकी डंडों से पिटाई कर दिया जाता है आसपास के पड़ोसियों ने बच्चों की बुरी हालत की शिकायत बाल श्रम विभाग से जुड़े अधिकारियों को भी दिया लेकिन फैक्ट्री संचालक की ऊंची पकड़ के चलते उस पर कार्यवाही नहीं हो रही है।लोगों ने जिलाधिकारी से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में