जालौन जिले के कोंच नगर में खाना बनाते समय लगी आग, मचा हड़कंप
प्रदेशिक खबरलखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग) जालौन: कोंच नगर में खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक आग लग गई।आग लगने से पूरे मोहल्ल में हडकंम्प मच गया।
हालांकि फायर बिग्रेड का समय से आ जाने से एक बड़ा हादसा होते होते टला गया ।
कोंच नगर में अधिवक्ता गयाप्रसाद गुप्ता के मकान की दूसरी मंजिल पर एक किरायेदार खाना बना रहा था तभी गैस सिलेंडर का रेगयूलेटर अचानक खराब हो गया। जिस कारण आग लग गई, सूचना पर पहुंचे तहसीलदार राजेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी मौके पर पहुँच कर तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया।
जिस पर फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया गया। किरायेदार का आधे से अधिक सामान जलकर खाक हो गया।
फिलहाल आग पर अगर काबू समय रहते न पाया जाता तो यह आग विकराल रूप धारण कर सकती थी। इसी मकान के नीचे उप डाकघर भी है, जिसमें भी आग लग सकती थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें