हिटमैन ने 99.84 की औसत से जड़ा तूफानी दोहरा शतक,भारतीय टीम मजबूत स्थिति में

खेल खबर



रोहित  शर्मा वाकई  हिटमैन है...


रांची (स्वतंत्र प्रयाग): भारतीय टीम ने रविवार को यहां झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 497 रनों पर घोषित कर दी। चायकाल तक भारतीय टीम ने 116.3 ओवर में नौ विकेट पर 497 रन बनाए और कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित करने का निर्णय लिया।
शर्मा ने साबित कर दिखाया कि सलामी बल्लेबाज के तौर पर वह न केवल सीमित ओवरों के प्रारूप के हीरो हैं, बल्कि टेस्ट में भी वही दम रखते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में  सबसे बड़े बल्लेबाज साबित हुए.
सीरीज में तीन शतक जड़ दिए. रांची टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने दोहरा शतक (212 रन, 255 गेंदों में, 28 चौके, 6 छक्के) पूरा किया,और ऐसा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है, जिसके बारे में वो भी कभी सोचा नहीं रहा  होगा।



वहीं सर ब्रैडमैन ने अपनी धरती पर 33 टेस्ट की 50 पारियों में 98.22 की औसत से रन (4322 रन) बनाए थे.
 घरेलू धरती पर टेस्ट मैचों में सर्वाधिक औसत (कम से कम 10 मैच)
1-99.84 -रोहित शर्मा(भारत),12 टेस्ट
2-98.22- डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया), 50 टेस्ट
3-77.56- जॉर्ज हैडली (वेस्टइंडीज), 10 टेस्ट
4-77.25- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), 29 टेस्ट
वहीं पर रोहित शर्मा ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक 19 छक्के जड़े हैं. एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक छक्के जड़ने का कीर्तिमान भी हासिल कर लिया


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में