हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आए, लेकिन पिक्चर में ये सस्पेंस बरकरार

राष्ट्रीय खबर


नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। बीजेपी शिवसेना गठबंधन ने महाराष्ट्र में बहुमत के जादुई आकंड़े को पार करते हुए 162 सीटें या तो जीत गए हैं या आगे चले रहे हैं। वहीं हरियाणा में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से पीछे रह गई है। उसे 40 सीटों पर संतोष करना पड़ा है।  नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हालांकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर साफ कर दिया है कि बीजेपी दोनों ही राज्यों में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने दोनों राज्यों की जनता का आभार जताया। हालांकि इस चुनाव रूपी फिल्म में अभी भी इन बातों पर से पर्दा हटना बाकी है, आइए उसी पर नजर डालते हैं।


महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी 104 सीटें जीतती दिख रही है। वहीं शिवसेना के प्रत्याशी 57 सीटों पर जीतते दिख रहे हैं। कांग्रेस के 46 और एनसीपी के 53 प्रत्याशी जीतते हुए दिख रहे हैं। इस हिसाब से अगर कांग्रेस+एनसीपी गठबंधन शिवसेना को अपने पाले में ले आती है तो राज्य में गैर बीजेपी सरकार बन सकती है। हालांकि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ कर दिया है कि दोनों दल मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं, लेकिन उद्धव ठाकरे ने यह कह कर पेंच फंसा दिया है कि 50-50 फॉर्मूले पर फैसला होने के बाद ही सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सीएम का मुद्दा बातचीत से सुलझा लेंगे।शिवसेना मुख्यमंत्री का पद लेगी?
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के सामने सरकार बनाने के लिए 50-50 के फॉर्मूले की शर्त रखी है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बीजेपी के लिए शिवसेना मुख्यमंत्री का पद छोड़ने पर तैयार हो पाएगी। हरियाणा का चौधरी कौन
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 40 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर सामने आई है। बीजेपी सूत्र दावा कर रहे हैं कि 10 सीटें जीतने वाली जननायक जनता पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला बीजेपी को समर्थन देंगे। हालांकि अभी तक इस पर किसी भी दल की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में