ग्राम संसद का हुआ गठन , तदपश्चात सम्पन्न हुआ प्रथम शुभारंभ समारोह

लखनऊ से


  लखनऊ , (स्वतंत्र प्रयाग ):-पंचायत पार्लियामेंट के प्रथम चरण के कार्यक्रम "ग्राम संसद" का शुभारंभ समारोह सम्पन्न
तीसरी सरकार अभियान की पहल व  ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान ,हैदराबाद तथा मिशन समृद्धि ,चेन्नई की सहभागिता से प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में 5 से 7 ग्रामपंचायतों के बीच "ग्राम संसदों" का आयोजन किया जाना है।  दूसरे चरण में "जिलास्तरीय पंचायत पार्लियामेंट" तथा तीसरे व अंतिम चरण में "प्रान्तीय पंचायत पार्लियामेंट" का आयोजन किया जाना है ।  


 इसका शुभारंभ दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान लखनऊ में    महानिदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज संस्थान, हैदराबाद डॉ. डब्लू.आर. रेड्डी ने किया |
 समारोह की शुरुवात तीसरी सरकार अभियान के संस्थापक डॉ. चन्द्शेखर प्राण ने अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए सम्पूर्ण कार्यक्रम व पंचायत पार्लियामेंट के आयोजन के विषय में सबको अवगत कराया ।
साथ ही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डब्लू . आर. रेड्डी जी के प्रति इस बात के लिए आभार व्यक्त किया कि इस अभियान को उनका संरक्षण व मार्गदर्शन मिल रहा है ।


समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. आर.डब्लू.रेड्डी ने ग्राम संसद के सफल आयोजन को लेकर सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आजादी के 70 साल के बाद, क्या हांसिल किया , क्या हांसिल नहीं किया , जब हम इसका आकलन करते हैं तो देखते हैं कि बहुत कुछ हुआ है फिर भी 70 साल बाद भी हमारे सामने हांसिल करने को बहुत कुछ बचा हुआ है | यह एक चिंता का विषय है | हमने 70 साल देखा है और 70 साल देखेंगे इतना समय नहीं है | हम इस स्पीड से नहीं कर पाएंगे | आने वाला समय भारत का समय है इसलिए युवाओं को आगे आकर ग्राम के विषयों को लेकर कार्य किये जाने की आवश्यकता है | तीसरी सरकार अभियान को स्थानीय सरकार- "ग्रामपंचायत" के संस्थागत विकास का एक विशेष लोक अभियान के रूप में रेखांकित किया ।
महानिदेशक डॉ.रेड्डी ने इस कार्यक्रम में शामिल 54 जिलों के लगभग 200 प्रतिभागियों को पंचायत के संस्थागत विकास हेतु सामूहिक संकल्प भी कराया ।


इस अवसर पर डॉ. एल. वेंकटेश्वर लू महानिदेशक SIRDUP ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जो व्यक्ति जितना त्याग करता है वह उतना ही आगे बढ़ता है हमें अपना लोभ, व मोह को त्याग कर पंचायत के विकास और उत्थान के लिए मिलकर संयुक्त प्रयास करना होगा |


समारोह में  डॉ. मो. तकीउददीन वरिष्ट सलाहकार NIRD&PR,  डॉ. डी. सी. उपाध्याय अपर निदेशक SIRDUP, योगेश अन्दले मिशन समृद्धि, राकेश रंजन उपनिदेशक SIRDUP, अनुज कुमार श्रीवास्तव सहा. आयुक्त SIRDUP, उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन तीसरी सरकार अभियान के प्रमुख प्रशिक्षक अरुण तिवारी ने किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में