गजल की रस गंगा बहाकर सराबोर किया शरद जी ने, झूमे श्रोतागण

प्रयागराज ब्यूरोप्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) दाॅंदूपुर :-सातवें अंतर्यात्रा के अवसर पर बीते बुधवार की शाम के०एन०पी० सी० ऑडिटोरियम दांदुपुर में शाम ए ग़ज़ल का आयोजन हुआ। इसमें गजल गायक भूपेंद्र शुक्ला ने अपनी गजलों के जरिए श्रोताओं का मन मोह लिया। उनके द्वारा पेश गजल 'इस तरह मुहब्बत की शुरुआत कीजिए' सुनकर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाईं। 'तन्हा न अपने आपको पाइए जनाब' पर सभी वाह-वाह कर उठे। 
श्रोताओं की मांग पर भूपेंद्र शुक्ला ने ग़ज़ल 'न जी भर के देखा न कुछ बात की' पेश किया तो तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। हंगामा है क्यूं बरपा थोड़ी सी जो पी ली है, साथ टूटेगा कैसे मेरा आपका, चिट्ठी आई है, चिट्ठी न कोई संदेश जाने वो कौन सा देश, जहां तुम चले गए, होठों से छू लो तुम समेत कई नगमे पेश किए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एम०के०वर्मा सीनियर कमांडेंट सी.आई०एस०एफ०हेड क्वार्टर्स प्रयागराज ने कहा की ग़ज़ल कभी खत्म नहीं होगी क्योंकि इसमें जिंदगी की बातें हैं। अगर यह खत्म हो जाएगी तो ज़िन्दगी खत्म हो जाएगी। ग़ज़ल की ख्वाहिश है कि आप उसे सुनें और प्यार करें। विशिष्ट अतिथि मिसेज एशिया स्मृति सिंह ने कहा कि ग़ज़ल के सुनने, चाहने वाले हर दौर में थे, हैं और रहेंगे। कार्यक्रम अंतर्यात्रा के संयोजक शरद कुमार मिश्र ने कहा कि ग़ज़ल जज़्बात और अलफाज़ का एक बेहतरीन गुंचा या मज़्मुआ है। या यह कहें कि ग़ज़ल उर्दू शायरी की इज़्ज़त है, आबरू है। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे जनपद के 9 लोगों को डॉ ए खान स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में शास्त्रीय संगीत के लिए ऋषि मिश्रा, आयुर्वेद के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉक्टर श्वेता सिंह, सड़क पर घायल या बीमार श्वानो की सेवा के लिए वंशिका गुप्ता, योग एवं मेडिटेशन के लिए विक्रांत आनंद त्रिपाठी, मिमिक्री एवं संचालन के लिए आमिर खान, इन्फो मीडिया के लिए अभिषेक विभा, पेंटिंग के लिए नंदिता त्रिपाठी एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हसन नकवी को *डॉ०ए०खान स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए 9 कर्तव्ययोगी* , विषय परिवर्तन के०एन०पी०सी०के प्रशासक एहतेशाम ख़ान ने किया। के०एन०पी०सी० के निदेशक डॉ एम.आई. खान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। संचालन शरद कुमार मिश्र ने एवं धन्यवाद ज्ञापन मनीषा ठाकुर ने किया। इस अवसर पर राज खान, रोशन पांडेय, लक्ष्मी श्रीवास्तव, राशिद खान, हिमांशू त्रिपाठी, एम०के०नवाज़, राहुल, मो० इमरान, इंतजार हुसैन, चेतना मल्होत्रा, डॉ सुग्रीव, निष्ठा सिंह, पूनम कुशवाहा, मधु, गणेश मेहरा, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में