दीवाली अमावस्या मेले के मद्देनजर प्रयाग से चित्रकूट के लिए चलेंगी 150 अतिरिक्त बसे

     ब्यूरो प्रयागराज प्रयागराज(स्वतंत्रप्रयाग):-दिवाली के अवसर पर दिल्ली रूट की ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची के मद्देनजर यूपी रोडवेज ने अतिरिक्त बस चलाने का एलान किया है। 20 अक्तूबर से यूपी रोडवेज राजधानी दिल्ली के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर देगा। इस दौरान हर रोज दिल्ली के लिए 30 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। दिल्ली के अलावा रोडवेज ने कानपुर, लखनऊ, वाराणसी एवं गोरखपुर के लिए भी अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी की है। दरअसल दिवाली के पूर्व दिल्ली से इलाहाबाद जंक्शन आने वाली तमाम ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची हो गई है। 25 एवं 26 अक्तूबर को प्रमुख ट्रेनों की सभी श्रेणियों में नो रूम की स्थिति हो गई है। इसे देखते हुए यूपी रोडवेज ने दिवाली के आसपास की तिथियों में अतिरिक्त बस चलाने की तैयारी की है। इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस बिसेन का कहना है कि पर्व मनाने के लिए लोग आसानी से प्रयागराज आ सके इसके लिए 30 अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया जा रहा है। इन बसों का संचालन 20 अक्तूबर से शुरू होगा। इसके अलावा लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी रूट पर भी दस-दस अतिरिक्त बसें संचालित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि चित्रकूट में लगने वाले अमावस्या मेले के लिए अवसर पर भी रोडवेज द्वारा 150 बसों का इंतजाम किया गया है। उन्होंने बताया कि इन बसों का संचालन 25 अक्तूबर से तीन नवंबर की अवधि में होगा। उधर दिवाली के अवसर छुट्टी न लेने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में