छत्तीसगढ़ उपचुनाव/चित्रकोट मतदान केन्द्र पर लगीं लाइन,नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी दिखा उत्साह

राष्ट्रीय खबर



मुख्य मुकाबला कांग्रेस के राजमन वेंजाम व भाजपा के लच्छुराम कश्यप के बीच 



छत्तीसगढ़ (स्वतंत्र प्रयाग)जगदलपुर.  चित्रकोट विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए सोमवार सुबह 8 बजे से हीवोटिंग शुरू हो गई है।मतदाता घरों से निकल कर मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं।दो घंटे में सुबह 10 बजे तक विधानसभा क्षेत्र में 18.30 फीसदी मतदान हो चुका है।खास बात यह है कि सबसे ज्यादा उत्साह नक्सल प्रभावित क्षेत्र सड़कपारा करंजी और छापर भानपुरी के मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।



229 केन्द्रों पर मतदान कर रहें हैं


छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने आरोप लगाया है कि चित्रकोट उपचुनाव के दौरान बूथ क्रमांक 15 मटनार के पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को ईवीएम तक ले जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवा रहे हैं। इसके लिए अमित जोगी की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है। 
भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप ने लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के कोदेबेड़ा पोलिंग बूथ पर मतदान किया। अन्य मतदाताओं के साथ लाइन लग कर मतदान किया। उन्होंने कहा कि जीतने के लिए खड़ा हुआ हूं और जीत के लिए पूर्ण रूप से आश्वस्त हूं। जनता का आशीर्वाद मिल रहा है।
गाडम रास मतदान केंद्र में भारी भीड़। ईवीएम खराब होने के कारण एक घंटे देर से शुरू हुआ मतदान।


उपचनाुव के दौरान सुबह 1 बजे तक 35.30 प्रतिशत मतदान
कांग्रेस प्रत्याशी राजमन वेंजाम ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीत का किया दावा।



पोलिंग बूथ क्रमांक-1 इरपा में मतदान शुरू होने से पहले मतदाताओं और सीआरपीएफ जवानों के बीच बहस हुई। केंद्र के बाहर लाइन लगाने की बात को लेकर बहस हुई थी। मतदाताओं के बीच धक्कामुखी जैसी स्थिति निर्मित हो गई। इसके चलते सीआरपीएफ जवानों ने उनको हिदायत दी तो मतदाता भड़क गए। कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम की समझाइश के बाद मतदाता शांत हुए। 
कांग्रेस प्रत्याशी राजमन वेंजाम ने परिवार के साथ इरपा मतदान केंद्र पर किया मतदान। 
चित्रकोट उपचुनाव के दौरान मतदान को लेकर आदिवासी अंचल में उत्साह। मतदान के बाद अंगुली में लगी स्याही दिखाती महिलाएं।
मतदान दलों और मतदान से जुड़े अन्य कर्मचारी-अधिकारियोंको मतदान केंद्रों में भेजा जा चुका है। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक इस विधानसभा सीटपर मतदान होगा। यहां मतदान केंद्रों की संख्या 229 है। 22 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी।जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसके लिए सभी को निर्देशित किया है। चित्रकोट विधानभा के लिए बने मतदान केंद्रों में 16 सुकमा जिले में हैं,जबकि 213 केंद्र बस्तर जिले में हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में