चीन से तुलना नहीं, US से प्रतिस्पर्धा कर रहा चीन

चीन का विमान जे-20 पांचवी पीढ़ी का विमान है। इसे चीन में ही विकसित किया गया है। जी-20 के सफलतापूर्वक विकसित होने के बाद इसे चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयरफोर्स में बड़ी संख्या में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा चीन की वायुसेना में पहले से ही 600 से अधिक 4 व 4.5 जेनरेशन के विमान हैं। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार हमारे पास खुद की रक्षा करने की क्षमता है,  जहां तक ​​वायु शक्ति का संबंध है भारत और चीन के बीच अंतर बहुत अधिक है। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, अपने जे-20 के साथ, चीन अमेरिका के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार है, जो लॉकहीड मार्टिन के बनाए F-22 और F-35 सहित पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू जेट होने का दावा करता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में