चायल की जनता को विधायक के रूप मिला सही जनसेवक

कौशाम्बी ब्यूरो 


चायल विधायक माननीय संजय कुमार गुप्ता जी  ने   मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान* को आगे  बढ़ाते हुए आज फिर किया एक और बेटी को साइकिल देकर किया सम्मानित। साइकिल पाकर चायल विधानसभा के परसरा निवासी कृति कुमारी की खुशियों का ठिकाना नही रहा। बता दे कि इससे पहले भी विधानसभा में जनप्रतिनिधि चुने जाते थे लेकिन कभी ऐसा होना तो दूर की बात जनप्रतिनिधियों से गरीब, मजदूर तपके के लोगो को मिलना भी ईद के चाँद के ही समान हुआ करता था। कौशाम्बी जिले के चायल विधानसभा में पहले ऐसे जनप्रतिनिधि संजय गुप्ता हैं जिन्होंने ने कई ऐसे काम कर रहे है जिससे गरीब जनता को चेहरे पर लाचारी के बजाय खिलखिलाती खुशियां देखने को मिलती है। जनता दरबार  लगाकर लोगो की समस्या को तत्काल संज्ञान में लेकर विभागीय   अधिकारियों को तुरंत निर्देशित कर न्याय दिलाना इनके शौक से में ही शुमार है। बहरहाल कुछ भी हो लेकिन बीजेपी विधायक के इस कार्यप्रणाली से विपक्षी भी दबी जुबान से तारीफ करने लगे हैं। न जाने कितनी ऐसी चायल विधानसभा में ऐसे बेटियां हैं जिसका पढ़ाई का जिम्मा खुद विधायक उठा रहे हैं_


              


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न