बनास डेयरी दुग्ध उत्पादन समिति एको द्वारा लाभार्थियों को दिया गया दिवाली उपहार
प्रदेशिक
जालौन (स्वतंत्र प्रयाग) जालौन के क्षेत्र कुठौंद अंतर्गत ग्राम पंचायत एको में बनास डेयरी दुग्ध उत्पादक एसोसिएसन के अधिकारियों द्वारा अपने समिति के सदस्यों को दीपावली के उपहार स्वरूप किसानों को बोनस व महिलाओं को साड़िया देकर सम्मानित किया गया।
अध्य्क्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि हम अपने किसानों को हर साल दीवाली पर उपहार स्वरूप कुछ न कुछ जरूर देते है ।इस बर्ष हमने किसानो को बोनस व महिलाओं को साड़ी वितरण की है।
वही क्षेत्रीय पर्यवेक्षक भानू मिश्रा व अजय वर्मा ने बताया है कि बनास डेयरी एक किसानों की संस्था है।जो भी किसान हमारी संस्था में जुड़ता हैं उसे अच्छे रेट के साथ साथ साल में हुए मुनाफे को बोनस के रूप मे किसानों को दिया जाता हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें