अयोध्या में भव्य दीपोत्सव महोत्सव शुरू, अयोध्या के नाम से डरती थीं:-योगी

राष्ट्रीय खबर


लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग) : अयोध्या में शनिवार को भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आगाज हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान श्री राम की परंपरा पर हम सबको गौरव की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने रामराज्य की अवधारणा को साकार किया है।


इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर भी तंज कसा और कहा कि पहले की सरकारें अयोध्या के नाम से डरती थीं, लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान मैं डेढ़ दर्जन बार यहां आ चुका हूं। इस मौके पर सीएम ने 226 करोड़ की परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया। उन्होंने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि पहले की सरकारें अयोध्या के नाम से डरती थीं। 


दीपोत्सव में यीएम योगी


मुख्यमंत्री योगी ने इशारों-इशारों में पाकिस्तान को भी चेताया और कहा कि हमने अपने दुश्मनों को भी बखूबी जबाब दिया है। सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर अयोध्या की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें अयोध्या के नाम से डरती थीं और यहां आना नहीं चाहती थीं।  
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की और इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर पर अदालत का जो भी फैसला आए, उसे हम सभी को मानना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से प्रयागराज में संगम की रेती पर लगने वाले माघ मेले और राम जन्म भूमि के संदर्भ में चर्चा की। योगी ने कहा, राम मंदिर पर यदि हिंदू जनमानस के पक्ष में फैसला आता है, तो भी खुशियां मनाने में बहुत अतिरिक्त नहीं किया जाना चाहिए।


 


विज्ञापन -: समस्त प्रदेश वाशियो को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएँ



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में