अफगानिस्तान में 12 आतंकवादी ढेर, 16 ग्रामीण मुक्त

           अंतर्राष्ट्रीय खबर अफगानिस्तान(स्वतंत्र प्रयाग) बागलान: अफगानिस्तान के बागलान प्रांत में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तालिबान के कम से कम 12 आतंकवादियों मारे गये और 16 ग्रामीणों को उनके चंगुल से मुक्त करा लिया है।सेना के प्रवक्ता अब्दुल हादी जमाल ने रविवार को यह जानकारी दी। जमाल ने बताया कि बागलान प्रांत के कुछ हिस्सों में चार दिन पहले तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ शुरू किया था, इस अभियान में तालिबान के वरिष्ठ कमांडर कारी बख्तियार सहित 12 आतंकवादी मारे गए। बख्तियार बागलान प्रांत स्वयंभू डिप्टी गवर्नर के रूप में काम कर रहा था। सुरक्षा बलों ने अशांत दांड-ए-गोरी, दांड-ए-शहाबुद्दीन और किलागाई इलाकों से 16 ग्रामीणों को मुक्त करा लिया।तालिबान प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने सरकार के दावे को खारिज करते हुए कहा कि अभियान चला रहे सुरक्षा बलों को क्षेत्र से पीछे धकेल दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षो में पुल-ए-खुमरी में आतंकवाद की घटनाओं में वृद्धि हुयी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में