अफगानिस्तान के मस्जिद में जोरदार विस्फोट 60 लोगो की मौत

अंतर्राष्ट्रीय खबर


    काबुल,( स्वतंत्र प्रयाग)अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में शुक्रवार को एक मस्जिद में हुए जोरदार विस्फोट में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।नांगरहार के गवर्नर शाह महमूद मिखाइल ने स्थानीय अधिकारियों, सैन्य और स्वास्थ्य अधिकारियों को घायलाें की मदद करने के निर्देश दिया है। विस्फोट की जिम्मेदारी फिलहाल किसी भी संगठन ने नहीं ली है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
 
पूर्वी अफगानिस्तान में पुलिस मुख्यालय के पास एक ट्रक में बुधवार को विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई थी। लगभग 20 छात्र और छह पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार विस्फोट से कई लोग प्रभावित हुए और इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। 


 लगमान प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता असदुल्लाह दौलतजाई ने बताया था कि पुलिस मुख्यालय की इमारत के पास हुए बम विस्फोट की चपेट में आकर नजदीक का एक मदरसा भी क्षतिग्रस्त हो गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में