संदेश

मोदी सरकार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की उपेक्षा कर रही : प्रियंका गांधी

चित्र
    नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों को रेलवे द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। इसके कारण 40 प्रतिशत ट्रेन देरी से चल रही हैं, कई लोग अपने रास्ते से भटक गए हैं और 80 यात्रियों की मौत हो गई है। उन्होंने ट्वीट किया, "रेल मंत्रालय का कहना है कि कमजोर लोगों को यात्रा नहीं करनी चाहिए, जो कि चौंकाने वाली बात है। श्रमिक ट्रेनों को शुरू से ही अनदेखा किया जा रहा है। इस समय रेलवे को लोगों के प्रति अधिक संवेदनशील होना चाहिए। "रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी.के. यादव ने शुक्रवार को कहा था, "रेल यात्रा के दौरान कुछ लोगों की मौत हो गई, रेलवे इसका विवरण जुटा रहा है।" उन्होंने आगे कहा, "इस मुश्किल समय में रेलवे अपनी पूरी कोशिश कर रहा था। 12 लाख रेलवे कर्मचारी हर ट्रेन को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहे थे।" मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 4,000 से अधिक श्रमिक गाड़ियों ने 54 लाख से अधिक लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया है। इसमें कहा गया है कि राज्यों को भेजने संबंधी सभी अनुरोध...

एक्सईएन प्रयागराज की कार खड़े ट्रक में जा घुसी, घटना से हुई दर्दनाक मौत

चित्र
  रायबरेली/ प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज) उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के लिए शनिवार का दिन काला दिन बनकर आया। देर शाम से शुरू हुआ मौत का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। इससे जिलेवासी सिहर उठे। शनिवार देर शाम जहां आंधी और पानी में एक एक कर तीन जाने गई वही देर रात लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर बछरावां थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में प्रयागराज में तैनात बिजली विभाग के एक्सईएन जाखनवाल की दर्दनाक मौत हो  गई। अपने घर जा रहे थे जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात प्रयागराज जनपद में विद्युत विभाग के एक्सईएन पद पर तैनात मुकेश कुमार जाखनवाल (40) पुत्र बिंदेश्वरी प्रसाद निवासी 7/493 जानकीपुरम विस्तार निकट भवानी बाजार जनपद लखनऊ, प्रयागराज से अपने घर लखनऊ जा रहे थे। देर रात बछरावां थाना क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर पहुरावा गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई।   इलाज के दौरान तोड़ा दम हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में गाड़ी जब भिड़ी तो जोरदार आवाज हुई इससे लोग उठकर घरों से बाहर निकल आए और मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों...

46वां G-7 शिखर सम्मेलन को आगे बढ़ाने के मूड में डोनाल्ड ट्रंप, चीन से नाराज़ ट्रंप समित में भारत को करेंगे शामिल 

चित्र
    वाशिंगटन (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज) : अमेरिका में होने वाला 46वां जी7 शिखर सम्मेलन जो 10 से 12 जून को होना था वो अब नहीं होगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह कोविड-19 संकट के कारण जी7 सम्मेलन को फिलहाल सितंबर तक टालने जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह इस बैठक से पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया, रूस और दक्षिण कोरिया को बैठक के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं।      एयर फोर्स वन में राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया, “मुझे नहीं लगता कि दुनिया में जो कुछ भी चल रहा है, G-7 उसका प्रतिनिधित्व कर पाता है। G-7 अब आउटडेटेड ग्रुप हो चुका है।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वो चाहते हैं कि इस बार की बैठक में रूस, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और भारत भी हिस्सा ले। उन्होंने कहा कि बैठक इस साल सितंबर में UN जनरल असेंबली से पहले या बाद में हो सकती है। G-7 देशों की बैठक का प्रतिनिधित्व इस बार अमेरिका करने वाला है। बैठक जून के अंत में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रस्तावित है। वाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकी के दूसरे पारंपरिक सहयोगियों और कोरोना से प्रभावित ...

देश में कोरोना के सबसे ज्यादा आज 8380 मामले सामने आए , 193 लोगों की हुईं मृत्यु

चित्र
नई दिल्‍ली (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज): देश में कोरोना वायरस की रफ्तार डरा रही है। मई के आखिरी 10 दिन में जिस तरह से नए केसेज बढ़े हैं, उससे चिंता दोगुनी हो गई है। कोविड-19 से हालात कितने खराब हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले 3 दिन में 25 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं। भारत में पौने दो लाख से ज्‍यादा मरीज।   केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 8,380 नए मामले सामने आए हैं और 193 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,82,143 हो गई है, जिनमें से 89,995 सक्रिय मामले हैं, 86,984 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 5164 लोगों की मौत हो चुकी है।बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी देश में एक दिन में 8,000 से ज्‍यादा कोरोना के नए मामले आए।   पिछले 10 दिनों में नए मामलों की संख्‍या ने रिकॉर्ड तोड़े हैं। भारत में अब तक 5,000 से ज्‍यादा कोरोना वायरस मरीजों की मौत हो चुकी है।देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष...

नासा ने नौ साल बाद रचा इतिहास, SpaceX के रॉकेट से दो अंतरिक्ष यात्रियों को ISS पर भेजा

चित्र
    केप कनवेरल (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज) : मशहूर उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने इतिहास रच दिया है। स्पेस एक्स के रॉकेट ने शनिवार को दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन के लिए रवाना हो गया। इसके साथ ही दुनिया में कमर्शियल स्पेस ट्रैवल की ऐतिहासिक शुरुआत हो गई।   वहीं अमेरिका की धरती से करीब एक दशक बाद अंतरिक्षयात्रियों को स्पेस में भेजा गया है, जिसके चलते अमेरिका के लिए यह लॉन्चिंग बेहद खास रही। बता दें कि कपनी यह उड़ान तीन दिन पहले ही भरने वाली थी लेकिन खराब मौसम के कारण वह यह नहीं कर सकी थी लेकिन 31 मई को कंपनी ने यह ह्यूमन स्पेस मिशन लॉच करके इतिहास रच दिया है।    बताते चलें कि नासा के डग हार्ले और बॉब बेनकेन ने स्पेस एक्स कंपनी के रॉकेट Falcon 9 के आगे लगे कैप्सूल में बैठकर शनिवार शाम 3.22 बजे आसमान के लिए उड़ान भरी। गौरतलब है कि यह लॉन्चिंग उसी लॉन्च पैड से की गई थी, जहां से अपोलो मिशन के अंतरिक्षयात्रियों ने चंद्रमा के लिए ऐतिहासिक उड़ान भरी थी। दोनों अंतरिक्षयात्री रविवार को अन्तरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंच जाएंगे और वहां क...

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में किया अपील- कोरोना के खिलाफ लम्बी है लड़ाई,अभी हमें गम्भीर और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत

चित्र
      नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज): कोरोना के साथ जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। कोरोना काल के दौरान यह तीसरा मौका था जब पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों को संबोधित किया। बता दें कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन 4.0 का आज आखिरी दिन है। हर महीने के अंतिम रविवार को आने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कोरोना वायरस, कोरोना योद्धाओं, बंगाल में सुपर साइक्लोन अम्फान, खेतों में टिड्डियों के हमले समेत तमाम मुद्दों पर देश को संबोधित किया।  पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना को लेकर हमारे देश के लैब में हो रहे वैक्सीन पर काम को लेकर पूरी दुनिया की नजर है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना पर बिल्कुल भी ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। इसके खिलाफ भारत मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है।   उन्होंने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि पिछली बार जब मैंने पिछली बार आपसे मन की बात की थी, तब यात्री ट्रेनें बंद थीं, बसें बंद थीं, हवाई सेवा बंद थी। इस बार, बहुत कुछ खुल चुका है। श्रमिक स्पेशल ...

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर देश व पत्रकारों को दी शुभकामनाये

चित्र
  लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़), उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मौर्य केशव प्रसाद मौर्य ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर देश व प्रदेश के सभी पत्रकारों और लेखकों को अपनी मंगलमय हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं ।   उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि लोकतंत्र के चौथे खंभे के रूप में पत्रकारों ने हमेशा देश व समाज को नई दिशा दी है तथा देश की आजादी की लड़ाई में भी पत्रकारिता जगत का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है । देश में एकता व अखंडता की अलख जगाने तथा देश को प्रगति के पथ पर ले जाने तथा समाज को दिशा बोध कराने में पत्रकारिता की अहम भूमिका रहती है। पत्रकार अपनी कलम की धार से देश व समाज की तमाम कमियों को उजागर कर उनके निराकरण का भी सकारात्मक संदेश देते हैं।