संदेश

देश में कोरोना के 29663 पॉजिटिव मरीज, 940 लोगो की हुई मौत , 17 जिलो में 28 दिन से कोई मरीज नही

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढती जा रही है देश में अब तक 6868 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं  स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29435 हो गई है इनमें 21632 एक्टिव केस हैं। कोरोना से देशभर में अब तक 934 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि राहत की बात यह है कि कुल 6868 मरीज ठीक होकर घर भी लौट गए हैं  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह तक अंडमान-निकोबार में 33 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 11 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। उधर, आंध्र प्रदेश में मंगलवार सुबह तक 1183 मामले सामने आए  235 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 31 की मौत हुई है अरुणाचल प्रदेश में सिर्फ 1 मामला सामने आया है असम में अब तक 36 लोग इस वायरस से पीड़ित बताये गए हैं जबकि 27 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां एक की मौत हुई है बिहार में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है  अब तक स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 345 लोग इस वायरस से पीड़ित है, जिनमें से 57 को डिस्चार्ज किया जा चुका है यहां दो की मौत हुई है चंडीगढ़ ...

प्रतिदिन एक नए मुहल्ले में स्कूल लगा रहे है अध्यापक: आशाराम लोची

चित्र
भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग) वैश्विक महामारी 'कोरोना (कोविड-19)' के भीषण प्रकोप से बचने के लिये नीमच जिले के ग्राम खेडली की शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक आशाराम लोची ने बच्चों की जिज्ञासाओं और पालकों की चिंताओं के समाधान के लिये नया तरीका हल निकाला है। आशाराम मुँह पर कपडे़ का बना मास्क लगाकर हर रोज गाँव के एक मोहल्ले में जाते हैं सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए मोहल्ले के 4-5 विद्यार्थियों को किसी एक स्थान पर एकत्रित करते हैं और फिर वहीं शुरू हो जाता है आशाराम लोची का शासकीय प्राथमिक विद्यालय, ग्राम खेडली। इस चलते-फिरते स्कूल में हर कक्षा के बच्चे होते हैं सबके अपने-अपने सवाल होते हैं  शिक्षक आशाराम के पास हर सवाल का जवाब होता है  आशाराम सोशल डिस्टेंसिंग से ही सबकी कॉपियों में हल किये जवाबों को देखते हैं और सही करवाते हैं किसी को नया होमवर्क देते हैं, तो किसी को सुधार के लिये कहते हैं। रेडियो स्कूल कार्यक्रम में सुनवाये गये शैक्षिक कार्यक्रमों पर भी समझाइश देते हैं साथ ही, डिजीलेप व्हाटसएप ग्रुप्स में क्या आया और उस पर कैसे अमल करना है, ये भी बताते हैं  बच्चों की मोहल्ला क्लास के ब...

उबेर कैब को इमर्जेन्सी एम्बुलेंस चलाने के लिए सरकार ने दिया परमिशन

चित्र
इंदौर,(स्वतंत्र प्रयाग) प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुये लॉक डाउन लगाया गया है  लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमितों के अलावा अन्य मरीजों के लिए भी एंबुलेंस की कमी आ रही है  इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने उबर कैब को इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा के संचालन की अनुमति दी है। इसके लिए जरूरी होगा कि हर एंबुलेंस के उपयोग के बाद उसे अनिवार्य रूप से सैनिटाइज किया जाए  सैनिटाइजेशन की सामग्री उबर कंपनी द्वारा ही दी जाएगी  एंबुलेंस के चालक को जरूरी सुरक्षा उपकरण जैसे हैंड ग्लव्स, मास्क, कैप आदि पहनना अनिवार्य होगा  इन एंबुलेंस की ट्रिप केवल निर्धारित अस्पतालों पर ही पूरी हो सकेगी। कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक इस सेवा के पहले चरण में 50 एंबुलेंस का उपयोग किया जा सकेगा  एंबुलेंस का संचालन पूरी तरह जिला प्रशासन के नियंत्रण में होगा बता दें की मध्य-प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,165 हो गई है, जिसमें से अब तक 110 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

सेल्फी भेजकर लगानी होगी हाजरी , तभी हो पायेगा राशन वितरण

चित्र
रामनगर, बाराबंकी,(स्वतंत्र प्रयाग) पहली मई से राशन वितरण कराने के लिए पूर्ति बिभाग तैयार है  इस बार जिन पर्यवेक्षणीय अधिकारियों व कर्मचारियों की डियूटी राशन वितरण करवाने में लगी है वे  वितरण के सभी दिनों में अपनी उपस्थित की सेल्फी पूर्ति निरीक्षक को भेजेंगे जंहा से सेल्फी नही आई  वँहा कार्यवाही होगी। लाक डाउन अवधि  में पूर्ति बिभाग द्वारा सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए करीब पांच हजार  गरीबों के राशन कार्ड बनाए गए जिसमें दो सौ के करीब नगर पंचायत रामनगर के हैं इन सभी को राशन  भी दिलवाया गया है  विभाग  अब पहली मई से होने वाले राशन वितरण  की तैयारी पूरी कर चुका है और  पर्यवेक्षणीय अधिकारी भी तैनात  कर दिए हैं। गरीब मजदूरों को भी मिलेगा राशन : सप्लाई इंस्पेक्टर रामनगर प्रभाष त्रिपाठी ने फर्जी व डबल तिबल दर्ज नामों पर होमवर्क कर उनके  यूनिट काटे और उनकी जगह पात्र गरीबों व जाबकार्ड धारकों के  राशन कार्ड बनाए कोरोना महामारी में  जब सरकार द्वारा  गरीब रिक्शा, ठेलिया चालकों , जाबकार्ड मजदूरों के राशन कार्ड बनाए जाने क...

अयोध्या जनपद में जिलाधिकारी ने 24 जून तक बढ़ाई धारा 144 , अयोध्या से सटे सीमा पर कड़ा पहरा

चित्र
अयोध्या,(स्वतंत्र प्रयाग)प्रदेश भर मे कोरोना के पॉज़िटिव लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, वहीं अयोध्या जिले मे भी पिछले दिनों एक पॉज़िटिव केस सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है, साथ ही जिले से सटी सुल्तानपुर और गोंडा जिले मे पहले से ही कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं  वहीं अब जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार ने जिले में धारा 144 को 24 जून तक बढ़ा दिया है वहीं एसएसपी आशीष तिवारी के अनुसार बार्डर एरिया मे आने वाले सभी जिलों की सीमाओं पर कडा पहरा लगाया गया है, इसमे गोंडा, सुल्तानपुर प्रमुख रूप से शामिल हैं। धारा 144 के इस आदेश में कोविड-19 प्रतिबंधों को भी जोड़ा गया है गुटखा, मसाला और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध जारी रहेगा  सोशल डिस्टेंस जरूरी होगी बाइक पर एक और कार में दो ही लोग और बेहद जरूरी होने पर ही जा सकेंगे  मीडिया को डिबेट और अन्य कार्यक्रमों के लिए मंजूरी लेनी होगी। आपको बताते चलें कि, उत्तर प्रदेश में अब तक 1993 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं, इनमें से 1089 तब्लीगी जमात से जुड़े हुए लोग हैं  उत्तर प्रदेश में 33 लोगों की जान कोरोना की वजह से गई है  प्रदेश मे इस वक़्त...

गुजरात के हॉट स्पॉट शहरों से नही लाये जाएंगे श्रमिक , जो कोरण्टाईन सेंटर में है वही आ सकते है

चित्र
उदयपुर,(स्वतंत्र प्रयाग) पिछले एक महीने से अपने गांव लौटने की उम्मीद लगाए बैठे कई लोगों को तो शायद राहत मिल जाएगी, लेकिन कई लोग अपने गांव जाने से महरूम हो जाएंगे  राज्य सरकार के आदेश के बाद कलेक्टर आनंदी ने गुजरात में फंसे मजदूरों को लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन उन्होंने इसमें स्पष्ट किया है कि गुजरात के हॉट-स्पॉट बने शहर अहमदाबाद, सूरत, भावनगर, बड़ौदा, राजकोट जैसे शहरों में रह रहे श्रमिकों को नहीं लाया जाएगा। कलेक्टर आनंदी ने बताया कि बड़ी संख्या में राजस्थान के श्रमिक और कामगार गुजरात में हैं अब यहां पहली कैटेगरी में वे श्रमिक और कामगार हैं जो पिछले 15 दिन से गुजरात के विभिन्न जिलों में बने क्वेरंटाइन सेंटर में रह रहे हैं और स्वस्थ्य है  इन्हें वापस राजस्थान इनके गांव लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है  हर श्रमिक का पूरा रिकॉर्ड बनाया जा रहा है। इन श्रमिकों को इनके गांव पहुंचाया जाएगा. लेकिन दूसरी कैटेगरी में ऐसे श्रमिक-कामगार भी हैं जो क्वेरंटाइन सेंटर में नहीं रह रहे थे ऐसे में राज्य सरकार से स्पष्ट निर्देश हैं कि जो श्रमिक-कामगार गुजरात को हॉट-स्पॉट घोषित शहरो...

अर्थव्यवस्था की चुनौतियो से निपट रही मोदी सरकार : जे पी नड्डा

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए कोविड-19 कई चुनौतियां लेकर आया है, लेकिन इन चुनौतियों से निपटने में मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। नड्डा ने इस दिशा में म्युचुअल फंड के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की विशेष नकदी सुविधा उपलब्ध कराने की रिजर्व बैंक की घोषणा का स्वागत किया  नड्डा ने ट्वीट कर कहा, कोविड-19 हमारी अर्थव्यवस्था के लिए कई चुनौतियां लेकर आया है  इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने कई त्वरित निर्णय लिए हैं। इसे आगे बढ़ाते हुए और छोटे निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए, मैं म्युचुअल फंड के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की विशेष तरलता सुविधा की आरबीआई की घोषणा का स्वागत करता हूं। भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को म्युचुअल फंड कंपनियों को 50,000 करोड़ रुपये की विशेष नकदी सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है रिजर्व बैंक ने अपने बयान में कहा है कि म्युचुअल फंड कंपनियों पर नकदी के दबाव को कम करने के लिए 50,000 करोड़ रुपये की विशेष नकदी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है।