संदेश

Featured Post

कानपुर में डीजल और इलेक्ट्रिकल लोको की समस्याओं पर केंद्रीय परिषद को ज्ञापन सौंपा गया

चित्र
  कानपुर ( स्वतंत्र प्रयाग)  कानपुर में आयोजित केंद्रीय परिषद की बैठक में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन  और ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन (AIRF) ने डीजल और इलेक्ट्रिकल लोको से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। NCRMU के संस्थापक महामंत्री कामरेड आर डी यादव और AIRF के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा ने TRS DSL शाखा की ओर से यह ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन में मुख्य रूप से ड्रेस भत्ता और 20 इलेक्ट्रिकल लोको के ट्रांसफर जैसे मुद्दे उठाए गए। इस अवसर पर मंडल मंत्री कामरेड अमर सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष कामरेड भावेश प्रसाद सिंह और TRS DSL शाखा सचिव बृज मोहन सिंह के साथ-साथ पदाधिकारी कामरेड राज कुमार शर्मा, सतेंद्र सिंह, नितिन गुप्ता, रविंद्र कुशवाहा, प्रदीप पाल, लक्ष्मण सेन आदि उपस्थित रहे।

सावन के तीसरे सोमवार के दिन जय गणेश म्यूजिक से 'देवघर चला ना' एल्बम हुआ रिलीज

चित्र
  हिमांशु यादव  प्रयागराज ( स्वतंत्र प्रयाग)  सावन के पावन पर्व पर जय गणेश म्यूजिक से 'देवघर चला ना' एल्बम रिलीज किया गया है,इस एल्बम में अपने मधुर आवाज से सजाया उमा शंकर गुप्ता व अमिता बनर्जी ने व म्यूजिक दिया है श्याम कमल यादव ने, साथ हई गाने को अमिता बनर्जी ने लिखा और निर्देशक के श्याम कमल यादव व हिमांशु यादव है,इस एल्बम के गाने की रिकॉर्डिंग प्रयागराज की जय गणेश डिजिटल ऑडियो स्टूडियो से हुई है इस एल्बम के डिजिटल हेड व पी आर ओ हिमांशु यादव ने बताया कि एल्बम दर्शकों को बहुत पसंद आएगा और आप सब सुने और अपना प्यार आशीर्वाद दें और इस एल्बम को जय गणेश म्यूजिक व जय गणेश डिजिटल ऑडियो स्टूडियो चैनल पर रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है |

सफेदपोश माफिया अपराधियों को चौपट करने में सफल रही डीजी बने अखिल कुमार की कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी

चित्र
  सुनील बाजपेई  कानपुर (स्वतंत्र प्रयाग) कमिश्नरेट पुलिस ने हर तरह के अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई ने अब तक सफेदपोशों खासकर पत्रकार रूपी माफियाओं समेत हर तरह अपराध करने वाले अनगिनत लोगों भिजवाने का रिकॉर्ड तोड़ा है। डीजी पद पर प्रोन्नति के बाद अब दिल्ली के लिए तैयार पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की अगुवाई में इस प्रभावी कार्रवाई के दायरे में पत्रकारिता का चोला ओढ़े शातिर माफियाओं समेत बड़ी संख्या में ऐसे भी अपराधी रहे , जिनका कभी पूरे जिले में आतंक था लेकिन  अब वह केवल भीख मांगने के अलावा पहले जैसा किसी भी तरह का अपराध भी कदापि नहीं कर सकेंगे ,क्योंकि पुलिस ने उनको इस काबिल रखा ही नहीं है।   यह भी सच है कि इन अपराधी माफियाओं के वास्तविक रूप से पतन की शुरुआत योगी सरकार से हुई। और इसमें भी कानपुर का नंबर तब आया, जब ईश्वर ,अल्लाह और गॉड आदि नामों वाली संसार संचालक शक्ति सत्ता द्वारा कर्तव्य निष्ठा के प्रति परिश्रम पूर्ण ईमानदारी और निडरता के भी पर्याय लोकहित में अपनी धुन के पक्के बेहद तेजतर्रार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजी अखिल कुमार को कानपुर का पुलिस कमिश्नर बन...

पत्रकार के साथ हुई मारपीट ,घायल पत्रकार जिला चिकित्सालय रेफर ,घटना को लेकर जिले के पत्रकारों में रोष

चित्र
चित्रकूट, ब्यूरो ( स्वतंत्र प्रयाग)  जिले के बरगढ़ थाना क्षेत्र में एक अखबार के संवाद सूत्र पर इलाके के ही एक प्रधान और उनके परिजनों ने हमला बोल दिया ।  घटना नेशनल हाईवे 35 पर स्थापित  एक दुकान की बीते 29 जुलाई की लगभग शाम चार बजे के आस पास की बताई जा रही है।   बताया जा रहा है कि पत्रकार द्वारा प्रधान के खिलाफ खबर लिखी गई थी जिसे लेकर यह घटना घटित हुई है।इस हमले में पत्रकार को चोटें भी आईं हैं। पीड़ित ने बरगढ़ थाने में घटना की लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए सीएचसी मऊ भेजा है जहां से उसे इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है। घटना को लेकर जिले के पत्रकारों में रोष है।

मुख्यमंत्री के तुलसी जयंती महोत्सव कार्यक्रम में आगमन को लेकर प्रशासन की कवायद तेज

चित्र
    अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज, आयुक्त चित्रकूट धाम, ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक, हेलीपैड का किया निरीक्षण  चित्रकूट ब्यूरो  (स्वतंत्र प्रयाग )  पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज  संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में व मंडला आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा  अजीत कुमार, पुलिस  उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा  राजेश एस, जिलाधिकारी  शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस छेत्राधिकारियों के साथ  मुख्यमंत्री जी के जनपद भ्रमण को लेकर  तहसील सभागार राजापुर में संपन्न हुई।      अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि  जिन सेक्टर में कार्य दिया गया है उसे दृढ़ता पूर्वक अपने अधिनस्थ से समन्वय बनाकर करें किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। तत्पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज  संजीव गुप्ता, मंडला आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा अजीत कुमार, पुलिस  उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा  राजेश एस, जिलाधिकारी  श...

डीएम ने कलेक्ट्रेट में जनसमस्याएं सुनीं

चित्र
   चित्रकूट,ब्यूरो (स्वतंत्र प्रयाग)  जिलाधिकारी शिव शरणप्पा जी एन ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में जनसुनवाई के दौरान उपस्थित जन सामान्य की शिकायतों  को एक - एक व्यक्तियों से  सुन कर संबंधित अधिकारियों को दूरभाष से वार्ता कर शासन के मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।      उन्होंने कहा कि जमीन से संबंधित समस्या को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि जो भी जन सुनवाई के दौरान समस्याएं आ रही है उसका  गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय सुनिश्चित कराएं एवं यह भी कहा कि लाभार्थी को निस्तारण से संतुष्टि भी मिलनी चाहिए। जन सुनवाई के दौरान अपर उप जिलाधिकारी  राकेश कुमार पाठक , उप जिलाधिकारी पूजा गुप्ता उपस्थित रही।

ग्रामोदय विश्वविद्यालय के एमएससी (कृषि) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु परीक्षा संपन्न

चित्र
  चित्रकूट ब्यूरो (स्वतंत्र प्रयाग)  कर्बी महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एमएससी, कृषि पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आज लिखित परीक्षा संपन्न हुई। विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय और ग्रामीण विकास एवं  व्यवसाय प्रबंधन संकाय में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के लिए संतोष व्यक्त किया।  कुलसचिव प्रो आर सी त्रिपाठी ने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा  एम एस सी,कृषि पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी।       अध्यक्ष प्रवेश समिति प्रो एच एस कुशवाहा ने बताया कि विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय में बनाए गए परीक्षा केंद्र का केंद्र अधीक्षक प्रो. शशिकांत त्रिपाठी और सहायक केंद्र अधीक्षक डॉ. सीता शरण गौतम को बनाया गया था। ग्रामीण विकास एवं प्रबंधन संकाय स्थित परीक्षा केंद्र का केंद्र अधीक्षक प्रो. अमरजीत सिंह और सहायक केंद्र अधीक्षक डॉ. सी पी गूजर को बनाया गया था। सचिव, प्रवेश समिति डॉ साधना चौरसिया ने बताया कि मूल्यांकन उपरांत प्रवेश परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय क...