राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी में 24 जुलाई तक प्रवेश प्रारम्भ

नैनी (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी के प्रधानाचार्य ने बताया है कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश अलीगंज लखनऊ द्वारा संस्थान में प्रवेश सत्र 2025 - 26 हेतु द्वितीय चरण की चयनित/उच्चकरण सूची प्राप्त हो गई है। चयनित अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट http://www.scvtup.in अथवा http://www.upvesd.gov.in/dte पर अपने बुलावा पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं अंक पत्रों की प्रति एवं उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संस्थान में उपस्थित होकर अंतिम निर्धारित तिथि के पूर्व संपर्क करके संस्थान में प्रवेश लेना सुनिश्चित करें। द्वितीय चरण की प्रवेश तिथि का दिनांक 19-07-2025 से 24-07-2025 तक (अवकाश सहित) निश्चित है।