संदेश

डिप्टी सी एम केशव प्रसाद मौर्य ने मेजर ध्यानचंद विजयपथ योजना की ,की शुरुआत

चित्र
लखनऊ:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पदम भूषण मेजर ध्यानचंद विजय पथ का शिलान्यास कर जहाँ खेलों का सम्मान किया जा रहा है, वहीं खेल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन व प्रोत्साहन को बढ़ावा दिया जा रहा है। मौर्य ने आज राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में देश व प्रदेश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों के घरों तक सड़कें बनवाने व मरम्मत कराये जाने की अभिनव योजना का शुभारम्भ किया। लोक निर्माण विभाग मुख्यालय स्थित विश्वेश्रैया हाल में कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों के 19 खिलाड़ियों के घरों तक बनाए जाने वाली/मरम्मत किये जाने वाली सड़कों का शिलान्यास किया। सम्बन्धित खिलाड़ियों के जिलों में भी वेबिनार के जरिये कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें खिलाड़ी व  जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।     केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भविष्य में इसी तरह खिलाड़ियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेगें। इस तरह के आयोजनों से खेलों के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को प्रेरणा मिलेगी और उनका उत्साहवर्धन भी होगा...

मेजर ध्यानचंद विश्व में शताब्दी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: दिनेश तिवारी

  प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): भारतीय शताब्दी के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी एवं हॉकी के जादूगर स्व0 मेजर ध्यानचंद जी का जन्म 29 अगस्त 1905 को प्रयागराज (तत्कालीन इलाहाबाद) में हुआ था। राजपूत परिवार में जन्में ध्यानचंद रूपसिंह नाम के हॉकी खिलाड़ी के बड़े भाई थे। उनके पिता समेश्वर सिंह ब्रिटिश इंडियन आर्मी में थे और आर्मी के लिए हॉकी खेलते थे। ध्यानचंद के एक और भाई का नाम मूलसिंह था। उनके पिता के बार बार होने वाले स्थानांतरण के चलते ध्यानचंद को कक्षा छह के बाद पढाई छोड़नी पड़ी। उनका परिवार आखिर में उत्तरप्रदेश के झांसी में ही बस गया। भारतीय खेल हॉकी के भूतपूर्व सफलतम खिलाडी एवं कप्तान थे। उन्हें भारत एवं विश्व हॉकी के क्षेत्र में विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाडियों में शुमार थे। वे 3 बार ओलंपिक के स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य रहे हैं, जिनमें सन 1928 का एम्सटर्डम ओलंपिक, सन 1932 का का लॉस एंजेल्स ओलंपिक एवं सन 1936 का बर्लिन ओलंपिक शामिल है। मेजर ध्यानचंद जी के बाल्यकाल में खिलाड़ीपन के कोई विशेष लक्षण दिखाई नहीं देते थे।उन्हें हॉकी के खेल की अदभुद प्रतिभा जन्मजा...

12 वर्षो से कुंवारे नौजवानों के अरमानों पर पानी फेर रहा बाढ़, फिर भी सरकारी महकमा मौन

चित्र
फर्रुखाबाद(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज)21शदी में भी भारत में आज भी एक ऐसा गांव जहां पर हर तरफ कुंआरे ही कुंआरे हैं। उस पर इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दूसरे गांव के लोग इस गांव में अपनी बेटियों की शादी करने से घबराते हैं। पिछले छह साल में यहां किसी कुंआरे के सिर पर विवाह का मौर नहीं बंधा। अब सोच रहे है कि ऐसा क्यों हो रहा है। पर पीछे की वजह जानकर चौंक जाएंगें। कटरी के 17 गांव ऐसे हैं जहां शादियों का ग्राफ साल दर साल कम हो रहा है। लोग यहां अपनी बेटियों को ब्याहने से कन्नी काटते हैं। ऐसे में इन गांवों में कुंआरों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले छह साल में यहां किसी कुंआरे के सिर पर विवाह का मौर नहीं बंधा। घर के बड़े-बूढ़े लड़कियों के तो संबंध तय कर आते हैं पर कोई अपनी लड़की का संबंध यहां जोड़ने नहीं आता। कुंआरों के अरमानों पर पानी फेर रही ये :- कमालगंज, अमृतपुर, शमसाबाद ब्लाक के कटरी के गांव समैचीपुर, सुतिहार, गंगलई, साधो सराय, हरसिंगपुर ऐसे गांव हैं जो बाढ़ से हर साल तबाह होते हैं और बाढ़ के बाद फिर बसते हैं। उजड़ना और बसना उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। बरबादी का यह आलम कुंआरों के अरमानों...

थाना शंकरगढ़ में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, नही निकलेगा मोहर्रम का जुलूस

      शंकरगढ़/ प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): शंकरगढ़ थाना परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर उप जिलाधिकारी बारा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई।      गणेश चतुर्थी व मोहर्रम के त्यौहार एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए बैठक में तय हुआ कि न तो गणेश प्रतिमा सजाई जाएगी न ही मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। उपजिलाधिकारी बारा गौरव रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार कोविड 19 महामारी को देखते हुए कोई भी त्यौहार केवल शांति पूर्वक मनाया जाएगा। आप लोगों से निवेदन है कि यह त्यौहार आप अपने घर में मनाए। क्षेत्राधिकारी बारा रामप्रकाश दोहरे ने कहा कि आप का जीवन बहुमूल्य इस लिए अगामी त्यौहार अगली बार मनाएं क्योंकि इस महामारी में लोग बहुत परेशान हैं। प्रशासन की गाइडलाइन का सभी को पालन करना है। बैठक में थाना अध्यक्ष शंकरगढ़ राजेश उपाध्याय, उप निरीक्षक रमेश कुमार, उप निरीक्षक रामप्रवेश , उप निरीक्षक उमाशंकर मसूरिया दीन वर्मा, सोमनाथ वर्मा, मोहम्मद सलीम,वारिस,अरुण सिंह, सद्दाम, रशीद, मोहिबु...

मोहर्रम पर न तो जुलूस निकले और न ही सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ इकट्ठा हो-जिलाधिकारी

  प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में संगम सभागार में मोहर्रम की बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान स्थिति कोविड-19 के दृष्टिगत संक्रमण को रोकने के लिए जो भी त्यौहार मनाये जा रहे है, चाहे किसी भी धर्म से जुड़े है, बहुत ही शान्तिपूर्ण ढंग से घर पर ही मनाये जा रहे है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शासन के निर्देश है कि कोई भी जुलूस या मेला आदि का आयोजन नहीं किया जायेगा और न ही सामूहिक कार्यक्रम ही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईद, बकरीद आदि त्यौहारों पर आप सभी के द्वारा प्रशासन का जो सहयोग दिया गया है। उसके लिए धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि जो भी हमारी परम्परा रही हैं, वे इस वातावरण में सही नहीं बैठ रही है। आज हम सब को ज्यादा सर्तकता और सावधानी बरतने की जरूरत है। हम लोगो को समझना होगा कि कोविड-19 से कैसे उभरना है, उसपर ज्यादा ध्यान देना होगा। जिलाधिकारी ने सभी धर्मगुरूओं से कहा कि जिम्मेदारी के साथ और मानवता को ध्यान में रखते हुए त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ क्षेत्रो...

लालापुर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

  लालापुर/प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): लालापुर थाने में तैनात पिआरबी 112 के सिपाही मुजीब खान की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आने से पूरे थाना परिषर में हड़कंप मच गया। मुजीब खान ने जसरा सीएचसी में अपना टेस्ट कराया जहाँ उनकी पहली रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया, साथ ही थाना को पूरी तरह से सील कर सभी को क्वारनटाइन कर दिया गया। वही क्षेत्र के ही गिधार गांव में में बब्लू पांडेय व ओठगी गांव में पीयूष तिवारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है, साथ ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

व्यापारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

  प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): मुठ्ठीगंज थाना क्षेत्र के राजाबारा के हाता मोहल्ले में बुधवार दोपहर एक युवा व्यापारी ने घर अंदर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली, परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही के लिए भेज दिया। मुट्ठीगंज के राजाबारा के हाता निवासी प्रशांत कुमार केशरवानी उर्फ मिक्की उम्र( 34) पुत्र बाबूलाल केशरवानी दो भाइयों में छोटा था।अविवाहित मिक्की लक्ष्मण मार्केट में मोबाइल की दुकान चलाता था। बताया जा रहा है की बुधवार दोपहर को वह घर बाहर बच्चों से बातचीत कर रहा था, कुछ देर बाद वह घर गया और कमरे के अंदर जा कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही परिवार वालो ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई के लिए भेज दिया, पुलिस का कहना है कि उसने आत्महत्या क्यो किया, इस संबंध में कोई जानकारी नही है।