संदेश

कोरोना से जंग जारी है बचने और बचने में ही समझदारी है :केशव प्रसाद मौर्य

चित्र
  लखनऊः ( स्वतंत्र प्रयाग),उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने  पलायन कर रहे भाइयों ,बहनों से अपील की है कि वह ध्यान रखें कि जहां पर हैं ,वहीं पर रहें, क्योंकि कोई भी दिल्ली से या अन्य स्थान से सीधे अपने घर नहीं पहुंचेगा ।उसे 14 दिन  सरकारी कैंप में ही रहना पड़ेगा।  लोग अफवाहों पर  बिल्कुल ध्यान न दें।उन्होंने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीवन और मृत्यु के बीच की लड़ाई है।इस लड़ाई को हमें जीतना है। इसलिए हमें कठोर कदम उठाने हैं और   धैर्य व संयम बनाये रखना बहुत जरूरी है । श्री मौर्य कहा है कि कोरोना वायरस ने दुनिया को कैद कर दिया है यह ज्ञान ,विज्ञान, गरीब संपन्न, कमजोर ,ताकतवर, हर किसी को चुनौती दे रहा है यह न तो राष्ट्र की सीमाओं में बंधा है, न हीं यह कोई क्षेत्र देखता है और न,ही कोई मौसम ।इसलिए हम सबको सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ही हर हाल में रहना है और जरूरी भी है की बीमारी व उसके प्रकोप से शुरुआत मे ही  निपटना चाहिए, बाद में रोग असाध्य हो जाते हैं । उन्होने कहा है कि कोरोना वायरस के विरुद्ध महायुद्ध में लाक डाउन रूपी की लक्ष्मण रेखा ...

सरकार को अगर स्वयं सेवकों की आवश्यक्ता पड़े तो हमारे कार्यकर्ता तैयार है: शिव पाल यादव

चित्र
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग) सपा प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा है कि कोरोना महामारी के विरुद्ध पूरा देश संकल्पबद्ध है सरकार को अगर स्वयं सेवकों की आवश्यकता पड़े तो प्रसपा के कार्यकर्ता इसके लिए तैयार है शिवपाल यादव ने उक्त बातें ट्वीट कर कहीं। इसके पूर्व एक और ट्वीट में प्रसपा प्रमुख ने कहा कि जब देश की अधिकांश आबादी अपने घरों में हैं, तब चिकित्सीय परिधि में कार्यरत सभी कर्मी, पुलिस कर्मी, खाद्य आपूर्ति कर्मी, सफाई कर्मी व मीडिया के साथी कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद इस महामारी के विरुद्ध दिन रात काम में जुटे हैं।   मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं प्रसपा प्रमुख ने कोरोना वायरस की संक्रामकता और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए देश व प्रदेशवासियों से यह आग्रह किया है कि हम सभी किसी भी अफवाह, भ्रम या भय से बचते हुए एक जागरूक नागरिक के कर्तव्य का निर्वहन करें और विश्व स्वास्थ्य संगठन-केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए स्वछता का ध्यान रखें।

अमेरिका में24 घंटे में कोरोना से मरने वालो  की संख्या हुई 345, 18000 नए मामले आये सामने

चित्र
वॉशिंगटन,(स्वतंत्र प्रयाग) इटली और स्पेन मे कहर बरपाने के बाद कोरोना वायरस अब अमेरिका में विनाशक बन गया है अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की चपेट में आकर 345 लोगों की मौत हो गई है, जबकि यहां 18,000 नये मामले सामने आए हैं। इस लिहाज से अमेरिका में हर मिनट में लगभग 13 कोरोना के नये मरीज सामने आ रहे हैं इसी के साथ अमेरिका में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1,00,000 पार कर गई है  इसी के साथ ही अमेरिका ने कोरोना केस के मामले में चीन, इटली और स्पेन को पीछे छोड़ दिया है। वह की एक समाचार एजेंसी ने जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के हवाले से कहा कि अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 18000 कोरोना वायरस के नये मामलों की पुष्टि हुई है  जबकि यहां 345 लोगों की मौत 24 घंटे में हुई है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी का ही ट्रैकर बताता है कि अमेरिका में अब दुनिया के सबसे ज्यादा ज्ञात कोरोना वायरस के मरीज हैं  इस ट्रैकर के मुताबिक अमेरिका में ताजा आंकड़ों के मुताबिक 1,04,007 कोरोना के मरीज हैं  जबकि यहां अबतक 1693 लोगों की मौत हो चुकी है। इन आंकड़ों के साथ ही अमेरिका अब कोरोना से प्रभ...

अमेरिका ने वैश्विक बीमारी से निपटने के लिए, भारत सहित 64 देशों की 17,4 करोड़ डॉलर की करेगा आर्थिक मदद ,जिसमे भारत को मिलेगा 29 लाख डॉलर

चित्र
वाशिंगटन,स्वतंत्र प्रयाग) अमेरिका ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने में मदद करने के मकसद से भारत समेत 64 देशों को 17.4 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त आर्थिक सहायता देने की शुक्रवार को घोषणा की इस राशि में से 29 लाख डॉलर मदद के तौर पर भारत को दिए जांएगे। यह फरवरी में अमेरिका की ओर से घोषित 10 करोड़ डॉलर की मदद के अलावा है फिलहाल घोषित की गई नयी राशि रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र (सीडीसी) समेत विभिन्न विभागों एवं एजेंसियों के विशाल अमेरिकी वैश्विक प्रतिक्रिया पैकेज का हिस्सा है। यह वित्तीय मदद वैश्विक महामारी के खतरे का सामना कर रहे सबसे ज्यादा जोखिम वाले 64 देशों के लिए है  अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह प्रयोगशाला तंत्र स्थापित करने, मामलों की खोज और घटनाओं पर आधारित निगरानी को क्रियाशील बनाने तथा प्रतिक्रिया एवं तैयारी के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की सहायता आदि में मदद करने के मकसद से भारत सरकार को 29 लाख डॉलर की मदद दे रहा है। अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) के उप प्रशासक बोनी ग्लिक के मुताबिक यह नयी सहायता अमेरिका के वैश्विक स्वास्थ्य नेतृत्व को और मजबूत बनाएगा आर...

पाकिस्तान में कोरोना के मामले हुए 1398 अब तक 11 कि हुई मौत

चित्र
इस्लामाबाद,(स्वतंत्र प्रयाग),पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले शनिवार को 1,398 पर पहुंच गए और 11 लोगों की मौत हो चुकी है  वहीं पंजाब प्रांत देश में कोरोना वायरस के मामलों का केंद्र बनकर सामने आया है  पंजाब में शनिवार को कोरोना वायरस के कुल 448 मामले सामने आए। यह संख्या सिंध प्रांत के 440 मामलों से भी अधिक है सिंध से ही देश में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था  पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बजदार ने बताया कि पंजाब के 448 मामलों में से सबसे अधिक 207 मामले डेरा गाजी खान जिले से सामने आए हैं। ज्यादातर संक्रमित लोग ईरान से लौटे थे  खैबर पख्तूनख्वा में 180 मामले, बलूचिस्तान में 133 मामले, गिलगित-बाल्टीस्तान में 91 जबकि इस्लामाबाद में 27 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में दो मामले दर्ज किए गए  अभी तक 23 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि फैसलाबाद में 22 वर्षीय मरीज की मौत होने से प्रांत में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या पांच हो गई है। इस बीच स्वास्थ्य सलाहकार जफर मिर्जा ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के ल...

लॉक डाउन के बीच अनुष्का ने विराट के बालों को दिया नया रूप

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना वायरस के कारण सारे देश में चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन के चलते विरत कोहली इन दिनों क्वारनटाइन में हैं  क्वारनटाइन के दौरान ही उन्होंने एक नया स्टाइलिस्ट से हेयरकट करवाया  यह स्टाइलिस्ट कोई नहीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा हैं। बॉलिवुड स्टार ने विराट को नया हेयरकट दिया है  इसका विडियो खुद अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है  विराट ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'क्वॉरनटाइन आपके साथ यह करता है ' और इसमें अनुष्का विराट के पीछे खड़ी हंसती हुई नजर आ रही हैं। विराट ने कहा आप यह होने देते हैं  आपका हेयरकट किचन की कैंची से किया जा रहा है  यह कपल हेयरकट के बारे में बात कर रहा है और आखिर में विराट कहते हैं, 'मेरी बीवी ने मुझे दिया शानदार हेयरकट.' विडियो के आखिर में विराट का नया हेयरकट साफ नजर आता है। विराट और अनुष्का लगातार लोगों से घर पर ही रहने का अनुरोध कर रहे हैं शुक्रवार को भी विराट ने टि्वटर पर विडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लॉकडाउन को गंभीरता से लेने का प्रयास किया था  उन्होंने कहा था, 'मैं विराट कोहली आपसे एक खिल...

खिलाड़ियो के लिए सुनहरा समय मजबूरी में मिला है यह ब्रेक: रवि शास्त्री

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कोविड-19 के कारण पूरी दुनिया मानों रुक जाने से भारतीय टीम को मिला यह विश्राम ‘स्वागत योग्य’ है जिसने पिछले साल मई में विश्व कप के बाद से महज 10-11 दिन घर पर बिताए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनिया भर में सारे खेल बंद हैं शास्त्री ने कहा, ‘यह विश्राम बुरा नहीं है क्योंकि न्यूजीलैंड दौरे के आखिर में थकान हावी होने लगी थी  शारीरिक और मानसिक थकान और चोटें। वह स्काय स्पोटर्स पॉडकास्टपर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन, नासिर हुसैन और रॉब की से बात कर रहे थे शास्त्री ने कहा कि खिलाड़ी इस समय का इस्तेमाल तरोताजा होने के लिए कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछले दस महीने में हमने काफी क्रिकेट खेला है जिसकी थकान अब दिखने लगी थी  मैं और सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्य इंग्लैंड में विश्व कप के लिए 23 मई को निकले थे और अब तक 10 या 11 दिन ही घर पर रुक सके हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ खिलाड़ी तीनों प्रारूप खेल रहे हैं तो आप समझ सकते हैं कि वे कितने थके होंगे  टेस्ट से टी20 क्रिकेट के अनुकूल खुद को ढालना और इतन...