उज्जैन में होजरी निर्माण इकाई होगी स्थापित : यादव

 


राष्ट्रीय

उज्जैन (स्वतंत्र प्रयाग): मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में इस माह अत्याधुनिक होजरी वस्त्र निर्माण की इकाई स्थापित होगी।डॉ यादव ने कहा कि इस इकाई का भूमि पूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। उन्होंने कहा कि बंद पड़े सोयाबीन प्लांट की जमीन पर होजरी वस्त्र निर्माण की इकाई स्थापित की जायेगी। उन्होंने कहा कि एक्सपोर्ट क्वालिटी के वस्त्र बनेंगे और यह एक मॉडल इकाई होगी। उन्होंने कहा कि बंद पड़ी प्लांट की 15 एकड़ जमीन पर तमिलनाडु के उद्योगपति द्वारा इस इकाई को स्थापित किया जा रहा है।

उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव ने बताया कि इस कम्पनी में दो शिफ्ट में काम होगा। एक शिफ्ट में दो हजार लोग काम करेंगे। कर्मचारियों को अत्याधुनिक सुविधाएँ जैसे रेस्ट रूम, कैंटीन आदि भी उपलब्ध रहेंगी। यह एक मॉडल इकाई होगी। इसके अलावा इंदौर रोड पर एक अन्य उद्योग प्रतिभा सिंथेटिक्स की स्थापना के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा