ट्रैक्टर की बैटरी खोल ले गए चोर


कल्यानपुर/कौशाम्बी(स्वतंत्र प्रयाग) कोखराज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर बाजार निवासी बालचंद्र पटरा-बल्ली कारोबारी है। रोज की तरह मंगलवार शाम वह दैनिक कार्य निपटाकर सोने के लिए घर के अंदर चले गए। रात में चोरों ने घर के बाहर खड़े बालचंद्र के ट्रैक्टर से बैटरी खोल ले गए। बुधवार सुबह बालचंद्र को जानकारी हुई तो वह दंग रह गया। जानकारी होने से मौके पर आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया। बालचंद्र ने मामले की सूचना पुलिस से कर दी है। बाजार के श्याम सुंदर, रूपचंद्र मौर्या, सचिन केशरवानी, सतेंद्र कुमार आदि ने बताया कि पुलिस की लापरवाही के चलते आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है। इसके बाद भी पुलिस अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव नहीं ला रही है। 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा