शंकरगढ़ में तूफान ने ढाया कहर गोशाला सहित विद्युत पोल उखड़े, घर हुए  धराशाई


 शंकरगढ़/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), शनिवार देर शाम आई भयंकर आंधी व जल वृष्टि ने क्षेत्र में भयंकर कहर ढाया जिससे गौशाला, विद्युत पोल, आशियाने व कई पेड़ धराशाई हो गए।
     


 ग्राम पंचायत अकौरिया के गोवंश आश्रय स्थल में भारी बारिश और आंधी तूफान से बहुत नुकसान हुआ ।  सभी  सीमेन्ट सीट टूट गई जिससे पशुओं को रात भर भीगना पड़ा। जूही ग्राम पंचायत में जूही बड़ी में एल एंड टी कंपनी द्वारा विद्युतीकरण कराया गया था जिससे कई पोल व तार टूट गए।
 


लोगों ने आरोप लगाया कि निर्माण में घटिया किस्म का पोल लगा था और आंधी आने से ट्रांसफार्मर सहित पोल और तार पूरी तरह से छतिग्रस्ट हो गया  जिससे इधर का आवा गमन पूरी तरह से रुक गया ।  


कई ग्राम पंचायतों में छप्पर व टीन शेड में रह रहे लोगों के आशियाने इस आंधी से उजड़ गए। क्षेत्र में तूफान की वजह से कई पेड़ धराशाई हो गए। ग्राम सभा अकोरिया में गौशाला के टूटे हुए टीन शेड को जल्द से जल्द दोबारा निर्माण कराने तथा जूही में टूटे हुए विद्युत पोल व तार को सही कराए जाने की मांग की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा