तेलंगाना के मुख्यमंत्री  ने कहा देश मे 3 जून तक लागू रहना चाहिए लॉकडाउन



हैदराबाद,(स्वतंत्र प्रयाग) दुनियाभर में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) भारत में भी तेजी से फैलता जा रहा है  देश में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 4281 पहुंच चुकी है  वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 111 पहुंच गया है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना (COVID-19) के 704 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है  इस बीच समाचार एजेंसी ने एएनआई ने ट्वीट किया कि सीएम के चंदशेखर राव ने कहा है कि राज्य में 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म नहीं होगा।


इसे तीन जून तक बढ़ाया जाएगा  बाद में समाचार एजेंसी एएआई ने दूसरी ट्वीट करते हुए कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्पष्टीकरण दिया है कि मुख्यमंत्री ने 14 अप्रैल के बाद दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का सलाह दी थी लेकिन इसपर कोई फैसला नहीं किया गया है।


उन्होंने बीसीजी रिपोर्ट की वजह से ऐसा कहा था जिसने सलाह दी थी कि भारत में 3 जून तक लॉकडाउन रहना चाहिए  तेलंगाना के मुख्यमंत्री के  चंद्रशेखर राव ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ देश का एकमात्र हथियार लॉकडाउन है और वह प्रधानमंत्री से इसकी अवधि को बढ़ाने की अपील करते हैं।


उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी है सीएम ने कहा कि मैं देश में लॉकडाउन को 15 अप्रैल के बाद भी बढ़ाने के पक्ष में हूं क्योंकि हम आर्थिक समस्या से उबर सकते हैं लेकिन हम जानें फिर से रिकवर नहीं कर पाएंगे।


सीएम ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि बिना किसी झिझक के वह लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लें  बता दें कि तेलंगाना में शुक्रवार को सबसे ज्यादा 75 पॉजिटिव केस सामने आए और दो लोगों की मौत हुई है  दोनों मौतें दिल्ली के तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों की हुई।


पिछले चार दिनों में तेलंगाना में 145 मामले दर्ज किए गए हैं। गौरतलब है कि तेलंगाना से मरकज में करीब 1030 लोग गए थे  इसमें 190 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं फिलहाल राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 229 है, जिसमें 82 फीसद तब्लीगी जमात के लोग हैं।


इसमें ज्यादातर मरकज से लौटे लोग हैं  तब्लीगी जमात के करीब 500 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है  इधर, रविवार को रंगारेड्डी में एक बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई  अब तक राज्य में कोरोना के करीब 32 मरीज ठीक हो चुके हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा