मझियारी लकोसा गांव में विद्युत शार्ट सर्किट से लगी ट्रैक्टर ट्राली में आग,फसल जलकर हुई खाख

नारीबारी/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), नारीबारी क्षेत्र के मझियारी लकोसा गांव में विद्युत विभाग के लापरवाही के चलते शार्ट सर्किट से ट्रैक्टर ट्राली में लदे जव की फसल में आग लग जाने से पूरी फसल जलकर खाक हो गयी जिससे लोगो मे आक्रोश है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मझियारी लकोसा गांव में जगह जगह  बिजली के तार ढीले होकर जमीन के नजदीक आ गए है इन ढीले तारो से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।


लोगो के शिकायत करने के बाद भी बिजली मौन है , इसी  कारण आज दोपहर मझियारी लकोसा निवासी पूर्व प्रधान वंश बहादुर सिंह का लड़का राम किशोर सिंह उर्फ बाबा अपने ट्रैक्टर ट्राली में अपने खेत से फसल लाद कर खलियान ले जा रहा था।


रास्ते मे ढीला बिजली का तार जव की फसल में छू गया जिससे फसल सुलगने लगी ट्रैक्टर चालक बाबा को इसकी जानकारी नही हो पाई ट्रैक्टर की गांव पहुचते पहुँचते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया गांव वाले आग लगी देखकर दौड़े ट्रैक्टर को ट्राली से अलग कर आग बुझाने लगे।


किन्तु ट्रैक्टर ट्राली को तो गांव वालों ने आग से बचा लिया किन्तु ट्राली में लदी फसल जलकर राख हो गई।
इस संबंध में पूर्व प्रधान वंश बहादुर सिंह ने बताया कि लगभग 25 से 30 हजार का फसल जलने से नुकसान हुआ है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में