संसद में दिल्ली हिंसा पर विपक्ष का जोरदार हंगामा राहुल गांधी ने चर्चा करने की किया मांग
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)संसद में लगातार कांग्रेस सहित विपक्षी दल दिल्ली हिंसा पर चर्चा कराने को लेकर हंगामा कर रहा है वहीं सत्ता पक्ष ने 11 मार्च को लोकसभा में चर्चा करने और राज्यसभा में 12 मार्च को चर्चा करने की बात कह रही है वहीं आज राहुल गांधी ने दिल्ली हिंसा को लेकर चर्चा करने की बात कही है।
वहीं लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ कांग्रेस और विपक्ष पार्टियाें के सांसदों ने हंगामा मचाना प्रारंभ कर दिया.विपक्ष की मांग है कि दिल्ली हिंसा पर तुरंत चर्चा की जाएगी वहीं सरकार का कहना है कि वह दिल्ली हिंसा पर अभी नहीं।
होली के बाद यानी 11 मार्च को लोकसभा में चर्चा करेगी और राज्यसभा में 12 मार्च को चर्चा करने के लिए तैयार है राज्यसभा में बुधवार को दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बीच उच्च सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें