बघला में खेत की रखवाली करने गए अधेड़ की गला काटकर हत्या
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) ,लालापुर थाना क्षेत्र में दो दिन से लापता एक अधेड़ की गला काटकर हत्या कर शव खदान में फेंक दिया गया।जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।परिजनों की सूचना पर पहुंची लालापुर पुलिस शव को खोजने में लगी रही।कुछ देर बाद मौक़े पर एसपी यमुनापार,ट्रेनी आइपी एस अनिल कुमार,क्षेत्राधिकारी बारा ,इंस्पेक्टर बारा’शंकरगढ़ व कौंधियारा थाना की फोर्स के साथ पहुंच गए।ग्रामीणों की मदत से शव को खदान से निकाला गया।शव निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मदनपुर बघला गांव के रहने वाले संपत लाल उम्र 55 वर्ष गांव के बाहर खेत की रखवाली करता थे।सोमवार शाम से घर नहीं लौटे तो परिजन खोजबीन करने लगे।मंगलवार शाम को परिजन लालापुर थाने पहुंचे और संपत की गुमशुदगी दर्ज करायी।बुधवार सुबह शौच को गए ग्रामीणों को खदान के पास ख़ून के कुछ छींटे दिखे तो परिजनों को सूचना दिया।
परिजनों ने लालापुर पुलिस को सूचित किया।मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालापुर संतोष कुमार ने खदान के पास खून के धब्बों होने के शक पर ग्रामीणों को खदान में उतारा।कुछ देर खोजने के बाद संपत का सिर कटा शव खदान से निकाला गया।कुछ दूर सिर भी बरामद हुआ।
शव पानी के बाहर न आये इसके लिए हत्यारों ने शव पर पत्थर बांध कर खदान में फेंका था।घटना स्थल पर फोरेन्सिक व डाग स्क्वायड की टीम पहुंची और कई घटना से जुड़े कई नमूने अपने साथ ले गए।परिजनों की तहरीर पर एक नामजद सहित अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।थानाध्यक्ष लालापुर संतोष कुमार सिंह ने बताया की आरोपियों की तलाश की जा रही है।जल्द की हत्यारोपी सलाखों के पीछे होंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें