T20 सीरीज में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 5-0 से हराया



माउंट मोनगानुई,(स्वतंत्र प्रयाग) भारत और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल में 5 मैचों की 20-20  सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया जिसमे भारत ने न्यूजीलैंड को   सात रनों से हरा दिया


इसी के साथ भारत ने  5 मैचों की T20I सीरीज भी अपने नाम कर ली तथा  5-0 से जीतने वाली दुनिया की पहली टीम भी बन गई  टी20 सीरीज खत्म होने के बाद अब दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी, जिसका पहला मैच 5 फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा।


 


सीरीज के आखिरी टी20 मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 20 ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 163 रन बनाए भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक नाबाद  60 रन की पारी खेली फिर रिटायर हर्ट हो गए।



वहीं, केएल राहुल 45 रन बनाकर आउट हुए, जबकि श्रेयस अय्यर 33 और मनीष पांडे 11 रन बनाकर नाबाद रहे  उधर, 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर खेलकर 9 विकेट खोकर 156 रन ही  बना सकी और मैच 7 रन से हार गई।



न्यूजीलैंड की ओर से 100वां टी20 मैच खेलते हुए रोस टेलर ने 53 रन और टिम साइफर्ट ने 50 रनों  की पारी खेली  भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 3, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट झटके  ये मैच भारत की ओर से रोहित की कप्तानी में शुरू हुआ, लेकिन केएल राहुल की कप्तानी में खत्म हुआ।


 


164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को पहला झटका मार्टिन गप्टिल के रूप में लगा जो 2 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर lbw आउट हो गए अगले ही ओवर में दूसरे ओपनर कोलिन मुनरो 6 गेंदों में 15 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।


वहीं, चौथे ओवर में टॉम ब्रूस बिना खाता खोले संजू सैमसन के थ्रो पर केएल राहुल की मदद से रन आउट हो गए  कीवी टीम को चौथा झटका टिम साइफर्ट के रूप में लगा जो 30 गेंदों पर 50 रन बनाकर नवदीप सैनी की गेंद पर सैमसन के हाथों कैच आउट हुए।


बुमराह ने डैरेल मिचेल को दो रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया  कीवी टीम को छठा झटका मिचेल सैंटनर के रूप में लगा जो 6 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर मनीष पांडे के हाथों कैच आउट हुए इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर शार्दुल ने स्कॉट कुग्लाइन को सुंदर के हाथों आउट कराया।


नवदीप सैनी ने 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर रोस टेलर को 53 रन के निजी स्कोर पर चलता किया और मैच को भारत में की ओर पूरी तरह से मोड़ दिया  19वें ओवर की दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने विपक्षी कप्तान टिम साउदी को 6 रन के स्कोर पर बोल्ड कर मेजबानों को 9वां झटका दिया।


ऑलराउंडर शिवम दुबे को इस मैच के कप्तान केएल राहुल ने पारी का दसवां ओवर फेंकने को दिया  उस समय न्यूजीलैंड को वापसी की तलाश थी  इसी ओवर में शिवम दुबे ने 4 छक्के और 2 चौके खाकर कुल 34 रन दिए और मैच का रुख कीवी टीम की ओर लगभग पलट गया था।


हालांकि, बाद में टीम इंडिया ने वापसी भी की  भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत केएल राहुल और संजू सैमसन ने की. हालांकि, संजू सैमसन 2 रन के निजी स्कोर पर दूसरे ही ओवर में कुग्लाइन की गेंद पर आउट हो गए बाद में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पावरप्ले के 6 ओवर में मिलकर 53 रन बनाए।


96 रन के टीम के कुल स्कोर पर केएल राहुल 45 रन बनाकर बेनेट की गेंद पर सैंटनर के हाथों कैच आउट हो गए दाएं हाथ के बल्लेबाज और इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा 60 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए पैर में क्रैम्प आने की वजह से उन्हें चलने में परेशानी हो रही थी ।


वहीं, उनकी जगह बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे 5 रन बनाकर कुग्लाइन की गेंद पर टॉम ब्रूस के हाथों कैच आउट हो गए  टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमस इस मैच में बेंच पर बैठे रहे।


विराट की जगह रोहित शर्मा और विलियमसन की जगह टिम साउदी आज अपनी-अपनी टीमों के कप्तान रहे भारतीय टीम में टी20 सीरीज के लिए एक बदलाव किया गया है  कप्तान विराट कोहली ने खुद को आराम दिया है, जबकि रोहित शर्मा ने पिछले मैच में आराम किया था।


ऐसे में भारतीय टीम में यही एक बदलाव किया गया विराट कोहली की जगह कप्तान रोहित शर्मा के रूप में मैदान में  आए हैं वहीं, न्यूजीलैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में