पंजाब दौरे पर जगह-जगह  आह्वान पौधों की देखभाल बच्चों की तरह करें  -पतविंदर सिंह


प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग) पौधे को बच्चों की तरह पाल पोस कर बड़ा करें तभी देश में हरित क्रांति का सपना सच होगा इससे पर्यावरण स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक भी होगा यह विचार समाजसेवी सरदार  पतविंदर सिंह पंजाब दौरे के दौरान विभिन्न जिलों में भ्रमण करते हुए खड़े होकर हाथों में प्लेकार्ड पकड़कर जिस पर विभिन्न सूक्ति वाक्य लिखे थे छात्र-छात्रा एवं श्रद्धालुओं से पेड़ पौधे वितरित कर व्यक्त कर रहे थे।


  समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह बराबर हाथ जोड़कर कहते रहे कि पौधों को पानी देना मतलब पृथ्वी को पानी देना है और यह हर नागरिक का सामाजिक दायित्व है समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने छात्र-छात्राओं एवं श्रद्धालु से आह्वान किया कि वे पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षों को गृहीत करें पर्यावरण रक्षा धर्म एक वृक्ष एक व्यक्ति जैसे नारे लगाते रहेl


आते जाते छात्रों और उपस्थित श्रद्धालुओं ने समाजसेवी  पतविंदर सिंह की इस पहल की बधाइयां देते रहेl पंजाब दौरे के दौरान विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता साथ रहे जिसमें सर्व  परमजीत सिंह नागी . गुरलीन सिंह .सिमरजीत सिंह. निर्मल सिंह .दविंदर सिंह. सरबजीत सिंह. अरुण कुमार सोनी जैसे तमाम साथ युवा साथी ने भ्रमण किया


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा