गंगा की निर्मलता तथा स्वच्छता के लिए गंगा यात्रा की मंडलायुक्त ने किया बैठक



 प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज मण्डलायुक्त डाॅ0 आशीष कुमार गोयल ने त्रिवेणी सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक सुजीत पाण्डेय के साथ ‘‘गंगा यात्रा’’ के संबंध में बैठक की। बैठक में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष-टी0के शिबू, नगर आयुक्त-रवि रंजन, मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।



मण्डलायुक्त ने गंगा यात्रा के दौरान जनपद प्रयागराज तथा मण्डल के अन्य जिलों जहां से गंगा यात्रा गुजरनी है वहां के संबंधित विभागों की कार्ययोजना की समीक्षा की। उन्होंने नगर विकास विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा का तटीय क्षेत्र शौच मुक्त हो, गंगा में किसी भी तरह की गंदगी प्रवाहित न की जाये, जिससे गंगा की स्वच्छता व निर्मलता को जीवित रख जा सके।


इसी प्रकार शिक्षा विभाग, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ऐसे कार्यक्रम कराये जाये, जिनसे समाज में गंगा की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की भावना का संचार हो। इसके लिए खेलकूद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन कराकर समाज को विशेषकर युवा वर्ग को जागरूक करें।


स्वास्थ्य विभाग को गंगा यात्रा के दौरान संबंधित गांवों में आरोग्य मेले का आयोजन करने तथा आयुष्मान भारत योजना से समस्त गांवों को जोड़ने की जिम्मेदारी देते हुये मण्डलायुक्त ने कहा कि ‘‘गंगा यात्रा’’ जैसे कार्यक्रमों के उद्देश्यों में एक उद्देश्य यह भी होता है कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाजोत्थान के लिए संचालित योजनाओं को नए जोश के साथ उनमें तेजी लाई जाए।


स्वास्थ्य विभाग, प्रदूषण विभाग, पर्यटन व संस्कृति विभाग आदि विभाग गंगा यात्रा के दौरान उनके विभागों से जुड़ी योजनाओं को समुचित तरीके से लागू एवं प्रदर्शित करें।
उन्होंने सभी मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने जिलों से गुजरने वाली गंगा यात्रा के दौरान कराये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा का पुनरीक्षण करते हुए तैयारियां प्रारम्भ करें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा