वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया निहारी में चल रहे एक्सपेरिमेंटल सिल्वीकल्चर फीलिंग का निरीक्षण


बिलासपुर (स्वतंत्र प्रयाग) - वन परिवहन एवं युवा खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वन परिक्षेत्र भराडी के वन विश्राम गृह निहारी में वन बीट निहारी में चले हुए एक्सपेरिमेंटल सिल्वीकल्चर फीलिंग का निरीक्षण किया।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के जंगलों में आपार धन सम्पदा है, लेकिन पिछले कई वर्षों से जंगलों में पेड़ सूख रहे थे और गिर रहे थे, लेकिन उनको उठाने की अनुमति नहीं थी।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने माननीय सुप्रीम कोर्ट में अनुमति के लिए आवेदन किया था।उन्होने बताया कि 2018 में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने प्रयोगात्मक तौर पर प्रदेश में तीन रेंजो के लिए अनुमति प्रदान की गई। जिसमें जिला बिलासपुर की भराड़ी रेंज और जिला सिरमौर की पावंटा साहिब रेंज और जिला कांगड़ा की नूरपुर रेंज शामिल है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में