जौनपुर में धारदा हथियार से बृद्ध महिला की हत्या


जौनपुर (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश के जौनपुर में चंदवक क्षेत्र के गोबरा गांव में शनिवार की भोर में बदमाशों ने धारदार हथियार से प्रहारकर एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी।पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गोबरा गांव के पुरवा कोडरे की निवासी श्याम देवी (85) शुक्रवार रात अपने घर के बरामदे में चारपाई पर सोयी हुई थी।


बदमाशों ने शनिवार तड़के धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर महिला की हत्या कर दी। परिवार में वृद्धा अकेली रह रही थी। किसी को वारदात की भनक नहीं लग सकी। सुबह सात बजे आसपास के लोगों को उसकी हत्या का पता चला। स्‍थानीय लोगों ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी।


उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। परिजनों से पूछताछ के अलावा पुरानी रंजिश में हत्‍या करने की संभावनाओं की भी पुलिस पड़ताल कर रही है।


घर में वृद्धा अकेली रह रही थी, पति का कुछ वर्ष पहले देहांत हो चुका था। एक बेटा है और चार बेटिया है। बेटा मुम्बई में रहता है। चार बेटियां हैं जो अपने अपने ससुराल रहती हैं। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न