दबिश के बाद इंदौर में ही रुका था जीतू सोनी



इंदौर(स्वतंत्र प्रयाग) भोपाल मानव तस्करी सहित 32 से ज्यादा मामलों में फरार जीतू सोनी का पुलिस को अब तक पता नहीं चला है। उसकी तलाश में मुंबई व कोलकाता सहित चार स्थानों पर पुलिस टीमें सक्रिय हैं। इसी बीच खुलासा हुआ है कि माय होम होटल में छापे के कुछ देर पहले ही जीतू वहां से निकला था और फिर एमआर-11 क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले परिचित के यहां रुका था। उसके बाद वह इंदौर-देवास में ही रहा। जब इनाम घोषित हुआ और पुलिस-प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू की तो उसने ठिकाना बदल दिया। अब पुलिस ने महाराष्ट्र, गुजरात के आला अफसरों को उसकी जानकारी भेजी है ।



डिब्बा कारोबार व ब्याज के धंधे वालों से पुलिस ने की पूछताछ
डिब्बा कारोबार से जुड़े कई बड़े कारोबारियों पर भी पुलिस की नजर है। जीतू के अन्य धंधों की भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। बताते हैं जीतू का सराफा में डिब्बा कारोबार में भी बड़ा दखल था। इसके अलावा ब्याज पर भी उसने काफी पैसा चला रखा था। इन सबमें उसके भागीदार रहे लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने बताया कि फरार जीतू को जो भी संरक्षण देगा या आर्थिक मदद करेगा, पुलिस उसे भी केस में आरोपी बनाएगी। उसके बैंक खातों व ई-वॉलेट पर हमारी नजर है, ताकि कोई उसे सहयोग न कर सके।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में