नेपाल में भीषण हादसा: 400 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 18 लोगों की मौत

काठमांडू (स्वतंत्र प्रयाग): नेपाल के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में बुधवार एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी और 13 लोग घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसा अर्घाखांची जिले में संधिखारका नगर पालिका के पास नारापानी इलाके में एक यात्री बस के 400 मीटर गहरी खाई में गिर जाने की वजह से हुया।


नेपाल में बस दुर्घटना, 17 की मौत, दस घायल
अर्घाखांची जिला के मुख्य अधिकारी बिजय राज पौडेल ने कहा कि दुर्घटना में 17 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।उन्होंने कहा, “ हादसे में और लोगों के मरने की जानकारी भी मिली है लेकिन मैं अभी पुष्टि नहीं कर सकता।


घायलों को उपचार के लिए बुटवाल इलाके में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”स्थानीय प्रशासन के मुताबिक़ हादसा स्थानीय समय अनुसार तीन बज कर 25 मिनट पर यात्री बस के 400 मीटर गहरी खाई में गिर जाने की वजह से हुआ। हालांकि उन्होंने वाहन में सवार यात्रियों की संख्या की अभी पुष्टि नहीं की।


गौरतलब है कि नेपाल में हाल ही के समय में सड़क हादसों में काफी वृद्धि दर्ज की गयी है। परिवहन विभाग के अनुसार वर्ष 2018-2019 वित्तीय वर्ष में कुल 8918 सड़क दुर्घटनाओं के मामले दर्ज किये गए है जिनमें 254 लोगों की मौत हुई है।


मौजूदा वित्तय वर्ष में पहाड़ी देश में अब तक चार हजार से ज्यादा सड़क हादसों के मामले दर्ज किये गए है जिनमें 69 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा