दीवाली पर छात्राओ ने सजाई रंगोली

कौशाम्बी ब्यूरो


सराय अकिल (स्वतंत्र प्रयाग) कौशांबी*  :- दीवाली पर्व के पूर्व राम सजीवन सिंह पी जी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने दीपक जलाकर विश्व शांति की कामना की। इसके अलावा दीपकों की सहायता से आकर्षक कलाकृतियां बनाकर सबका मन मोहा। सराय अकील के जयंतीपुर स्थित राम सजीवन सिंह पी जी कॉलेज में दीवाली का अवकाश घोषित होने से पूर्व आयोजित रचनात्मक कार्यशाला में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा विश्वशांति की कामना करते हुए आकर्षक रंगोलियां सजाईं। यह कलाकृति देखते ही बनतीं थीं। कॉलेज के छात्र-छात्राओ में मनीष कुमार पाल , कौशल किशोर , नेहा कश्यप , रवि भान , राम बाबू , दिव्या , रेनू तिवारी , रूपा देवी , दीपक , मनीष , विस्व प्रताप , दीपा मौर्य , जया केशरवानी , मुस्कान अग्रहरि , वंदना , विकास , उज़्मा , रिया , सबरीन , अंशिका , रंजना , सौम्या , हिमानी ने आकर्षक रंगोली सजाई । जिसकी सबने सराहना की। विद्यालय के प्रबंधक सूबेदार सिंह , जितेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राआें को दीवाली की बधाई दी। इस मौके पर अध्यापक इशांत सोनी , अनुराधा शा , अजीत यादव , टी टी यादव , राम प्रताप , प्रकाश सिंह , तौकीर अहमद , आकाश गुप्ता , दिलीप कुमार , रोहित यादव , रोहित मिश्रा आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में