दरोगा जी ने जड़ा तमाचा, बदले में रिटायर्ड फौजी ने भी की थप्पडो की बरसात

प्रदेशिकलखनऊ(स्वतंत्र प्रयाग) :-मऊ जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सारहु पुलिस चौकी पर अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज दलसिंगार सिंह ने सेना से रिटायर सूबेदार मेजर भीम राम को थप्पड़ जड़ दिया. चौकी इंचार्ज के थप्पड़ जड़ते ही मेजर आग बबूला हो गए और उन्होंने भी चौकी इंचार्ज पर थप्पड़ों की बारिश कर दी. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


यह पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सारहु पुलिस स्टेशन का है जहां पर तैनात दरोगा दलसिंगार सिंह रूटीन चेकिंग कर रहे थे. उस समय सड़क के किनारे भीड़ भाड़ इलाके में तीन बाइक खड़ी थी तो चुकी इंचार्ज ने बाइक को उठवाकर चौकी पर लाये औऱ बाइक को सीज कर दिया. जैसे ही इस बात की जानकारी बाइक के मालिक भीम राम को हुई तो वह चौकी पर पहुंचे और दरोगा से बाइक को छुड़ाने की सिफारिश की लेकिन दलसिंगार सिंह नहीं माने. दोनों में बहस हुई और मारपीट शुरू हो गई. आरोप है कि दारोगा ने गाली देते हुए थप्पड़ जड़ दिया. दारोगा के थप्पड़ मारते ही भीम राम आग बबूला हो गए और दारोगा पर थप्पपड़ो की झड़ी लगा दी.
सेना से रिटायर सूबेदार मेजर भीम राम जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के मुजेसर गांव के रहने वाले हैं और वह अपने निजी काम से बाजार गए हुए थे. वहीं पर यह पूरा मामला हुआ. अब दोनों एक-दूसरे पर मुकदमा करने की बात कह रहे हैं. दारोगा का कहना है कि वह सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने के लिए भीम राम पर एफआईआर दर्ज करा रहे हैं उधर भीम राम भी मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रहे हैं.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में