पत्रकारों को किया गया सम्मानित 


लालापुर/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग) लालापुर क्षेत्र के गोइसरा गांव में समाचार पत्र विक्रेता धर्म पाल यादव व लालापुर क्षेत्र के पत्रकारों को अधिवक्ता अखिलेश पांडेय की अगुवाई में फूलों की माला को सिनेटाइज कर पहना कर सम्मानित किया गया।


उधर लालापुर चौराहे पर बीरेन्द्र पांडेय की अगुवाई में राजस्व निरीक्षक लालापुर तेज नारायण शुक्ल व लेखपाल संतोष मिश्र,मिथिलेश मिश्र,रामशिरोमणी शुक्ल को फूलों की माला पहना कर कोरोना योद्धा के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्मानित किया गया।


इस मौके पर आशीष मिश्र,दीप चंद्र शुक्ल,दीपक पांडेय,शंकर लाल पांडेय,पिंटू मिश्र,प्रभात शुक्ल,मोहित मिश्र,अजय सिंह,अमर सिंह उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा