लॉकडाउन के बीच गर्मी में बिजली कि समस्या से परेशान है लोग



बीजपुर/ सोनभद्र, (स्वतंत्र प्रयाग)  नधिरा सब स्टेशन से जुड़े दर्जनों गांवों के सैकड़ों उपभोक्ताओ के सामने गर्मी शुरू होते ही बिजली की समस्या भी बिकराल रूप लेती जा रही है  आएदिन फाल्ट, आँधी, तूफान, बरसात, जर्जर उपकरण के कारण बिजली कब आएगी और कब जाएगी यह बता पाना लोगों के बस का नही है।


बुधवार और गुरुवार को फाल्ट होने के कारण समूचे दिन बिजली गायब रहने के कारण लॉकडाउन में लोगों को घरों में रहना मुश्किल हो गया इस बात पर  लाइनमैन से बात करने पर बताया गया कि सब स्टेशन में रिंग जल जाने के कारण बिजली बंद है कब आएगी पर लोग खामोश हो गए।


बताया जाता है कि क्षेत्र में नधिरा सब स्टेशन का निर्माण लगभग 20 वर्ष पहले हुआ था तभी से जो तार पोल सहित उपकरण लगाए गए थे उन्ही जर्जर उपकरण के सहारे बिभाग ठोक पीट कर आज तक उपभोक्ताओं को बिजली देता आ रहा है।


इस बात पर  अनेक बार रजर उपकरण को बदलने की लोगो ने माँग भी की लेकिन बहरा तंत्र मौन साधे पड़ा है क्षेत्रीय सांसद, विधायक, सब कान में तेल डाले पड़े हैं अधिकारियों से वार्ता करने पर नपे तुले सब्दो में जबाब देकर फंड और उच्चाधिकारियों के आदेश का टोटा बता कर लोगों को शांत करा दिया जाता है।


क्षेत्र के राजकुमार सिंह, श्याम सुंदर, अनन्त राम , विश्राम , रामलाल, पन्नालाल, विकास सहित अनेक लोगो ने गर्मी में बिजली ब्यवस्था को दुरुस्त कराने की माँग करते हुए लॉकडाउन में समुचित बिजली आपूर्ति बनाये रखने की माँग की है उधर इसबाबत अवर अभियन्ता महेश कुमार ने बताया कि स्टेशन में फाल्ट हुआ है ठीक कराया जा रहा है जल्द आपूर्ति बहाल कराई जाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में