सन 1950 औऱ 60 दसक की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री निम्मी का हुआ निधन
मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग) पचास और साठ के दशक की बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री निम्मी का बुधवार की शाम मुंबई में उनके घर पर निधन हो गया वह 88 वर्ष की थीं वो पिछले काफी लंबे समय से बीमार थीं उन्होंने सांताक्रूज के एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली।
निम्मी का अंतिम संस्कार आज दोपहर बाद किया जाएगा फिल्मी पर्दे पर जलवे बिखेरने वाली एक्ट्रेस जन्म के समय नाम नवाब बानो था राज कपूर ने उन्हें स्क्रीन नाम दिया- निम्मी निम्मी पहली बार स्क्रीन पर फिल्म बरसात में साल 1949 में दिखी थीं।
निम्मी ने अपने जमाने की आन, उड़न खटोला, मेरे मेहबूब जैसी कई फिल्मों में यादगार किरदार निभाई थे उन्हें अपने दौर की बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर शुमार किया जाता था निम्मी की शादी लेखक अली राजा के साथ हुई, जिन्होंने दुनिया को 2007 में ही छोड़ दिया था।
निम्मी ने 16 साल फिल्मों में काम किया साल 1949 से लेकर 1965 तक वे फिल्मों में सक्रिय रहीं निम्मी के निधन को लेकर मशहूर फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट ने भी ट्वीट किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है वहीं, बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें