प्रधानमंत्री बोले कोरोना से बचने का यही अंतिम उपाय, पूरे देश मे इमरजेंसी कर दी लागू



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)आज रात 12 बजे पूरे देश में लॉक डाऊन लगा दिया गया है  दुनिया का सबसे बड़ा लॉकडाउन भारत में है और यह अब 21 दिन के लिए बढ़ने जा रहा है  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 दिन में दूसरी बार कोरोनावायरस के मुद्दे पर राष्ट्र के नाम संबोधन दिया और इसकी घोषणा की।


मंगलवार रात दिए 29 मिनट के इस संबोधन में उन्होंने कहा- ‘हिंदुस्तान को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से देश में पूरी तरह लॉकडाउन होगा  यह जनता कर्फ्यू से ज्यादा सख्त होगा  यह 21 दिन का होगा बाहर निकलना क्या होता है, यह 21 दिन के लिए भूल जाइए।


21 दिन नहीं संभले तो आपका देश और आपका परिवार 21 साल पीछे चला जाएगा कोरोना से मुकाबले के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है हमें संक्रमण के चक्र को तोड़ना होगा कोरोना से तभी बचा जा सकता है, जब घर की लक्ष्मण रेखा ना लांघी जाए।


प्रधानमंत्री ने कहा- अगर लापरवाही जारी रही तो भारत को इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है यह कीमत कितनी चुकानी पड़ेगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है  देश में दो दिनों से कई भागों में लॉकडाउन कर दिया गया है राज्य सरकार के इन प्रयासों को गंभीरता से लेना चाहिए।


हेल्थ सेक्टर के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए देश महत्वपूर्ण निर्णय करने जा रहा है आज रात 12 बजे से पूरे देश में पूरा लॉकडाउन होने जा रहा है हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हर नागरिक को बचाने के लिए आपके परिवार और आपको बचाने के लिए आज रात 12 बजे से घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है।


राज्य, केंद्र शासित प्रदेश, हर जिला, गांव, कस्बा, गली-मोहल्ला लॉकडाउन किया जा रहा है  यह एक तरह से कर्फ्यू ही है  जनता कर्फ्यू से जरा ज्यादा सख्त है  कोरोना महामारी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए यह कदम बहुत आवश्यक है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में